newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

18 जुल॰ 2012

राजस्थान में नहीं मिलेगा मौत का सामान "गुटखा"


जयपुर। राजस्थान सरकार ने बुधवार को सराहनीय कदम उठाते हुए गुटखे पर पाबंदी लगा दी है। तंबाकू पर रोक लगाने में राजस्थान देश का पांचवां राज्य बन गया है। राज्य सरकार ने गुटखे के उत्पादन और भंडारण पर पाबंदी लगाई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई मंत्रीमण्डल की बैठक में यह फैसला लिया गया।
Ashok Gehlot
बैठक के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने बताया कि गुटखे पर प्रतिबंध के संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गुटखे पर पाबंदी को लागू करवाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। हालांकि गहलोत ने माना कि सरकार की ओर पाबंदी लगाने से समस्या का हल नहीं होगा। इसके लिए जनता का सहयोग अपेक्षित है। मुख्यमंत्री ने लोगों से गुटखा, पान मसाला नहीं खाने और बीड़ी और सिगरेट नहीं पीने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आधा काम कर दिया है। अब आधा काम जनता को करना है।

गौरतलब है कि इससे पहले मध्य प्रदेश,बिहार,महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश की सरकार गुटखे पर पाबंदी लगा चुकी है। गहलोत ने कहा कि गुटखे के उत्पादन,भंडारण,विक्रय करने वालों पर 25 हजार से 10 लाख का जुर्माना लगेगा। उन्होंने कहा कि गुटखे पर पाबंदी से सरकार को 125 करोड़ का नुकसान होगा। सरकार ने बीड़ी, सिगरेट और तंबाकू पर प्रतिबंध नहीं लगाया है। गहलोत ने कहा कि तंबाकू पर प्रतिबंध के लिए केन्द्र सरकार को कानून बनाना होगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें