newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

22 जुल॰ 2012

प्रणब जीते, होंगे देश के 14वें राष्टपति

pranab sangmaई दिल्ली। यूपीए के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी देश के 14वें राष्ट्रपति चुन लिए गए। प्रणब ने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा एवं कुछ गैर कांग्रेसी दलों द्वारा समर्थित पीए संगमा को करारी मात दी। फिलहाल उनकी जीत की औपचारिक घोषणा बाकी है। प्रणब मुखर्जी को चीफ जस्टिस 25 जुलाई को सुबह 11.30 बजे राष्ट्रपति को पद की शपथ दिलाएंगे। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।

गुरूवार को हुए मतदान में 776 सांसदों व 4,120 विधायकों ने वोट दिया था। रविवार को सबसे पहले सांसदों के वोटों की गिनती हुई। इसमें प्रणब को 527 (3 लाख 73 हजार 116) तथा संगमा को सांसदों 206 (1 लाख 45 हजार 848) वोट मिले। नौ सांसदों के प्रणब को डाले गए वोट तथा 6 सांसदों के संगमा को डाले गए वोट जांच के बाद खारिज कर दिए गए। मुलायम सिंह का दिया मत निर्वाचन आयोग पहले ही अवैध करार दे चुका है।

प्रणब मुखर्जी व पीए संगमा को राज्यवार मिले वोटों का आंकड़ा :

आंधप्रदेश से  प्रणब को 182 (26,000) और संगमा को महज तीन वोट (444) मिले।

अरूणाचल से प्रणब को 54 तथा संगमा को दो वोट (एक वोट की कीमत 8) एवं तीन वोट अवैध करार

असम से प्रणब को 110 तथा संगमा को 13 वोट (एक वोट की कीमत 116)

बिहार से प्रणब को 146 तथा संगमा 90 (एक वोट की कीमत 173) एवं 4 वोट अवैध करार

छत्तीसगढ से संगमा 50 तथा प्रणब को 39 वोट (एक वोट की कीमत 129) एवं एक वोट अवैध करार

गोवा से प्रणब को 9 तथा संगमा को 31 वोट (एक वोट की कीमत 20)

केरल में प्रणब को 124 वोट मिले तथा संगमा को एक वोट भी नहीं मिला

गुजरात से प्रणब को 59 तथा संगमा को 123 वोट

हरियाणा से प्रणब को 53 तथा संगमा को 29 वोट

हिमाचल प्रदेश से प्रणब को 23 तथा संगमा को 44 वोट

जम्मू कश्मीर से प्रणब का 68 तथा संगमा को 15 वोट

झारखंड से प्रणब को 60 तथा संगमा को 20 वोट

मध्यप्रदेश से प्रणब को 72 तथा संगमा को 149 वोट मिले
15 वोट खारिज
राष्ट्रपति चुनाव में सांसदों के 15 वोट खारिज हो गए हैं। प्रणब को डाले गए नौ और संगमा को डाले गए छह वोट खारिज हो गए हैं। अब राज्यों के वोटों की गिनती हो रही है।  राज्यों की वोटिंग में भी प्रणब का ही पलड़ा भारी रहा।
कर्नाटक में प्रणब के पक्ष में क्रास वोटिंग
भाजपा शासित कर्नाटक में प्रणब मुखर्जी के पक्ष में क्रास वोटिंग हुई है। चौंकाने वाली बात यह है कि यहां से प्रणब को 117 वोट मिले तथा भाजपा समर्थित संगमा को महज 103 वोट से संतोष करना पड़ा। भाजपा के 8  सांसदों तथा 17 विधायकों ने पार्टी समर्थित उम्मीदवार के खिलाफ जाकर प्रणब को वोट डाला। यहां एक वोट की कीमत 131 आंकी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें