अहमदाबाद।
गुजरात में विधानसभा चुनाव होने में भले ही अभी वक्त है, लेकिन वोटों की सियासत शुरू हो गई है। राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस की प्रचार समीति के अध्यक्ष शंकर सिंह वाघेला ने मुसलमानों का वोट मांगते हुए विवादास्पद बयान दे दिया है।
वाघेला ने अहमदाबाद में अल्पसंख्यक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'कांग्रेस को यह कहकर बदनाम किया जाता है कि वो प्रो-मुस्लिम पार्टी है लेकिन फिर भी मुसलमान पार्टी को वोट नहीं करते। मुश्किल से 10-20 फीसदी मुसलमान ही गुजरात में कांग्रेस को वोट कर रहे हैं। बदनाम तो कांग्रेस हो रही है लेकिन वोट हमें नहीं मिल रहे हैं। अब ऐसा नहीं चलेगा, अब मुसलमानों को कांग्रेस के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट देने चाहिए।'
गडकरी के बेटे के रिसेप्शन में छुपी न रह सकी मोदी की हाजिरी !
पूर्व सीएम ने यह भी कहा कि उन्हें शंकरउल्लाह खान तक कहा जाता है। वाघेला ने कहा, 'हम तुम पर निर्भर हैं, तुम्हारी वजह से ही हमें प्रो-मुस्लिम कहा जाता है। मुझे रधनापुर में शंकरउल्लाह खान तक कहा गया और इस कारण मेरी बहुत बदनामी भी हुई। अब तुम्हें हमें नाकाम नहीं करना चाहिए, तुम्हारे वोट हमें ही मिलने चाहिए। हमें तुमसे बहुत उम्मीदे हैं।'
RSS खुलकर आया मोदी के समर्थन में, 3 विरोधियों को किया बाहर
'अब तक तुम सिर्फ 10-15-20 फीसदी वोट ही करते आये हो लेकिन इस बार 10-20 फीसदी वोटों से काम नहीं चलेगा, इस बार मुसलमानों को कम से कम 80-90 फीसदी मतदान करना होगा। नहीं तो फिर से उन्हें मोदी का कोप झेलना पडे़गा।'
वाघेला के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गुजरात भाजपा महासचिव विजय रूपाणी ने कहा कि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति कर रही है।
संत ने की मोदी की तारीफ
उधर, क्रांतिकारी संत तरुण सागर ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की है। मंगलवार को यहां गुरु पूर्णिमा उत्सव पर उन्होंने कहा कि गुजरात तेज गति से विकास कर रहा है। इसका श्रेय मोदी को जाता है। गुजरात का विकास देख कर लगता है कि यदि ऐसा कर्मठ, जुझारू व्यक्ति दिल्ली को मिल जाए तो देश का नक्शा बदल जाएगा। गुरुपूर्णिमा पर गुरुदर्शन के लिए राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक सहित राज्यों से मुनि शिष्य अहमदाबाद पहुंचे। मुनि तरुणसागर इन दिनों अहमदाबाद में चतुर्मास साधना कर रहे हैं।
================================
लाख टके का सवाल
1. क्या वाकई कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है ? (a) हां (b) नहीं (C) पता नहीं
2. क्या वाकई मुसलमान कांग्रेस को वोट नहीं देते ? (a) हां (b) नहीं (C) पता नहीं
3. क्या मुसलमानों को अपना वोट कांग्रस को ही देना चाहिए ? (a) हां (b) नहीं (C) पता नहीं
=========================
अपने जवाब में सवाल नंबर तथा a/ b/c लिखें
जवाब इस पते पर दें
lastterminal@india.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें