newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

6 जुल॰ 2012

माया की ‘माया’ पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर

 Mayawati 300x199 माया की माया पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर नई दिल्ली/6-7-2012/आय से अधिक संपत्ति मामले में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। जस्टिस पी. सदाशिवम की अध्यक्षता वाली पीठ ने मायावती की ओर से दायर याचिका पर अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि कोर्ट ने मामले में सीबीआई को केस दर्ज करने का ओदश ही नहीं दिया था। बसपा ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।
अपील में मायावती ने आरोप लगाया था कि एजेंसी उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश के तहत काम कर रही है। लिहाजा उनके खिलाफ शुरू की गई कार्यवाही को रद्द किया जाए। याद रहे कि मायावती ने मई, 2008 में एजेंसी की ओर से दर्ज किए गए आय से अधिक संपत्ति मामले में आपराधिक प्रक्रिया के खिलाफ याचिका दायर की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें