newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

5 जुल॰ 2012

आया सावन झूम के ...

आया सावन झूम के ...जयपुर।  सावन के पहले दिन से शुरू हुई बारिश की मेहर दूसरे दिन गुरूवार को भी राजधानी सहित प्रदेश भर में जारी रही। लोगों ने बारिश का भरपूर आनंद लिया। राजधानी में देर शाम करीब 8 बजे जमकर बारिश शुरू हुई जो दो घंटे तक चली। बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलीं और बिजली कड़कती रही। देर रात तक रूक-रूक कर हल्की बारिश होती रही। बारिश की वजह से कुछ ही घंटों में शहर के तापमान में 13 डिग्री तक की गिरावट आ गई। कुछ ऎसा ही हाल बाकी राज्य में भी रहा। जानकारी के मुताबिक बूंदी के हिण्डौली में सर्वाघिक 3 इंच (75 मिमी) बारिश दर्ज की गई।

प्रदेश में पहुंचा मानसून


गुरूवार को मानसून भी राजस्थान पहुंच गया। मानसून ने अहमदाबाद के रास्ते कोटा में प्रवेश किया और धौलपुर होते हुए पश्चिमी यूपी के रास्ते जम्मू पहुंच गया। मौसम विभाग के निदेशक एसएस सिंह ने कहा कि दो तीन दिनों में मानसून जयपुर सहित पूर्वी राजस्थान भी पहुंच जाएगा।
वर्षा से ढह गया बरामदा, खिलौनों की तरह बहे बाइक-स्कूटर

कहां   बापू बाजार में तेज बारिश से नाले के ऊपर बने बरामदे का फर्श ढह गया। बरामदे में खड़े कई मोटरसाइकिल और स्कूटर नाले में गिर पानी के तेज बहाव में बह गए।

करंट से युवक मरा


झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में कालवाड़ रोड पर एक 26 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस का मानना है कि बारिश की वजह से बिजली के खंभे में उतरे करंट से उसकी मौत हुई। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बूंदी जिले के अरनेठा गांव में बुधवार रात आकाशीय बिजली से एक की मौत हो गई।

शिफ्ट करनी पड़ी इमरजेंसी


बारिश के कारण एसएमएस इमरजेंसी में करीब दो घंटे तक बिजली गुल रही। मरीजों को दूसरे आईसीयू में शिफ्ट किया गया।

क्या रहा प्रदेश का हाल


हिण्डौली (बूंदी)  75
अकलेरा (झालावाड़) 65
मांगरोल (बारां ) 62
भ्ौंसरोडगढ़ (चित्तौड़) 48
तापमान भी गिरा
डबोक (उदयपुर) 13.5
कोटा  12.7
चितौड़गढ़  9.2
वनस्थली  8.1

भीलवाड़ा, कोटा, सीकर, उदयपुर, भरतपुर और धौलपुर जिले सहित कई जगह भी बारिश हुई।

दो घंटे की बारिश, शहर पानी-पानी


 राजधानी में गुरूवार को दो घंटे की पहली झमाझम बारिश आम लोगों के लिए आफत लेकर आई। बारिश के दौरान ही शहर की प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया, जिससे जाम के हालात बन गए। वहीं सड़कें धंसने से लेकर मकानों में पानी भरने की शिकायतें नियंत्रण कक्षों पर पहुंची। एसएमएस अस्पताल में बरसात के साथ ही इमरजेन्सी समेत कई हिस्सों की बिजली गुल हो गई। लगभग पूरा शहर अंधेरे में डूब गया वहीं तार गिरने से करंट भी फैल गया।

सड़कें धंसी, पानी भरा


सुबह से चली रही बादलों की लुकाछिपी देर शाम बारिश में बदली लेकिन पहली ही बारिश शहर के लिए मुसीबतों का पिटारा साथ लाई। बारिश के कारण न्यू गेट स्थित गोलछा सिनेमा के पास सड़क धंस गई इससे सड़क पर गहरा गड्ढा हो गया। जिससे काफी देर जाम के हालात बने रहे। जवाहरलाल नेहरू मार्ग स्थित फोर्टिस अस्पताल के पास सड़क धंस गई। आनन-फानन में नगर निगम ने मिट्टी के कट्टे भेज गड्ढे भरवाए तो कुछ राहत मिली। स्वेज फार्म स्थित नंदपुरी विस्तार कॉलोनी में कई लोगों के यहां पानी भर गया। वहां लक्ष्मीचंद शर्मा ने कहा, सड़क पर पानी का ड्रेनेज नहीं होने से घर के बेसमेंट में पानी भर गया।
सुभाष्ा चौक इलाके में दुकानों में तो अंबाबाड़ी, नया खेड़ा व मानसरोवर के कई मकानों में पानी भरने की शिकायतें आईं। बापू नगर में वैवाहिक स्थल में पिल्लर गिरने की सूचना पर आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। एसएमएस के भी कई हिस्सों में पानी भरने की शिकायतें मिलीं।  जगतपुरा स्थित अंडरपास में पानी भरने से वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात जाम हो गया।

गंगापोल में बरसात के दौरान एक पेड़ बिजली के खम्भे पर आ गिरा। इससे तार टूटकर सड़क पर आ गिर पड़े। इस दौरान लाइट आ रही थी। इसके चलते आसपास के क्षेत्र में करंट फैल गया। सूचना के एक घंटे बाद बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे, जिन्हें लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें