newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

7 जुल॰ 2012

जयपुर में मानसून, कोटा में दो बहे

home newsजयपुर / कोटा6-7-2012/ सावन के साथ आए बारिश के दौर ने शुक्रवार को 2 लोगों की जान ले ली। कोटा में, जहां 3 इंच बारिश दर्ज की गई, पिकनिक मनाने गेपरनाथ गए 2 युवक नाले में बह गए। प्रदेश के कई हिस्सों में 3 इंच या इससे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। राजधानी को देर रात झमाझम बारिश ने भिगो दिया। प्रदेश के दौसा, करौली, टोंक, कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ में बादल ज्यादा मेहरबान रहे। सर्वाघिक बारिश बांदीकुई व कोटा में दर्ज हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान डूंगरपुर के गलियाकोट में करीब 7 इंच (171 मिमी) पानी बरसा। अघिकांश जिलों के पारे में 2.4 डिग्री तक कमी आई।

45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा

जयपुर में बादल तो सुबह से छाए रहे, लेकिन लोगों की आस रात 10:15 बजे पूरी हुई। 45 किमी की पुरवाई के साथ शुरू हुई बूंदाबांदी ने कुछ देर में ही जोर पकड़ लिया और पूरे शहर में फैल गई।परकोटे में इसका असर ज्यादा था। देर रात तक रिमझिम बारिश का दौर जारी था।
मानसून ने चूमा गुलाबी नगर
मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजधानी में भी मानसून की घोषणा कर दी। 24 घंटे के दौरान सांगानेर तहसील में 80, जयपुर तहसील में 65, जमुवा रामगढ़ तहसील में 90 मिमी बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग के महानिदेशक एल.एस राठौड़ के अनुसार पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार मानसून 11 दिन देर से आया है।

भारी पड़ी बारिश में शराब पार्टी

कोटा के गेपरनाथ में बरसात के मौसम में शराब पार्टी करना पांच दोस्तों को भारी पड़ गया। इनमें से दो युवक नाले में बह गए। पुलिस ने बताया कि रात हो जाने से इन्हें खोजा नहीं जा सका। अन्य तीनों दोस्तों को हिरासत में ले लिया गया है। गोबरिया बावड़ी से दो मोटरसाइकिलों पर राजू प्रजापत, गजेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, अशोक बैरवा व शंभूलाल धोबी सुबह 10:30 गेपरनाथ गए थे। चंबल किनारे शराब पार्टी की।
प्रत्यक्षदर्शी राजू ने बताया कि रिमझिम शुरू हुई तो उसने सभी से ऊपर की ओर चलने को कहा। गजेन्द्र और जितेन्द्र उसके साथ हो लिए, लेकिन अशोक व शंभू ने कुछ देर बाद आने को कहा। इसी बीच आई एक चट्टान को राजू तो छलांग लगाकर पार कर गया, लेकिन अन्य दोनों रूक गए। इसी बीच शंभू और अशोक भी वहां आ गए। नशे में अशोक ने छलांग लगाई तो नाले में गिर गया और बहने लगा। उसने बचाने कूदा शंभू भी बह गया। बाद में राजू ने एक लोहे की एंगल से गजेन्द्र व जितेन्द्र को निकला और लोगों को घटना की सूचना दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें