newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

6 जुल॰ 2012

तेजी से पिघल रहे बाबा अमरनाथ

amar nath 300x248 तेजी से पिघल रहे बाबा अमरनाथ  श्रीनगर, 6 जुलाई।
अमरनाथ यात्रा के शुरू होने के 11 दिन बाद ही बाबा बर्फानी का आकार घटने लगा है, अब यह शिवलिंग घटकर सात फुट रह गया है। दो दिन पहले तक बाबा का आकार आठ फुट तक था। शिवलिंग के घटने के कई कारण माने जा रहे हैं। सबसे अहम कारण भक्तों की संख्या का होना है। अमरनाथ यात्रा को शुरू हुए 11 दिन ही हुए हैं कि सवा दो लाख से ज्यादा भक्त इसके दर्शन कर चुके हैं। दूसरा ऐसी मान्यता है कि पूर्णिमा के बाद शिवलिंग का आकार घटना शुरू हो जाता है। इसके अलावा घाटी में पिछले कुछ दिनों से तापमान भी काफी बढ़ा है। पर इसके बावजूद बाबा के भक्तों में जोश बरकरार है। बाबा बर्फानी का आकर कम होने के संबंध में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन चौधरी का कहना है कि गुफा में धूप अगरबत्ती तक करने की इजाजत नहीं दी जा रही। उनका कहना था कि बाबा बर्फानी पूर्ण  रूप से गुफा में विराजमान हैं। आकार में कमी के बावजूद बाबा के भक्तों की संख्या में किसी प्रकार की कमी नहीं आई है। यात्रा शुरू होने के बाद 11 दिन में करीब 2.25 लाख यात्री भोलेनाथ के दरबार में हाजिरी दे चुके हैं। वीरवार दोपहर बाद तक ही दस हजार से अधिक श्रद्धालु पवित्र शिवलिंग के दर्शन कर चुके थे। यात्रा के शुरू होने से अब तक मौसम ने पूरा साथ दिया है। बालटाल और नुनवन (पहलगाम) स्थित आधार शिविर यात्रियों से पूरी तरह से पैक हैं। बालटाल और पारंपरिक चंदनबाड़ी ट्रैक पर भी जयकारों के बीच यात्रा नियमित जारी है। आधिकारिक तौर पर  210524 यात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन कर लिए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें