newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

6 जुल॰ 2012

सिविल लाइंस जोन जनता के लिए बंद

918 lock 300x205 सिविल लाइंस जोन जनता के लिए बंद

आपसी झगड़े के बाद कैशियर ने कार्यालय पर ताला जड़ा

जयपुर, 6 जुलाई।
नगर निगम में इन दिनों किस तरह से काम-काज चल रहा है इसकी बानगी कल सिविल लाइंस जोन कार्यालय में देखने को मिली।जबकि दो दिन पूर्व कर्मचारियों के आपसी विवाद के बाद जोन कैशियर बिना सूचना के छुट्टी पर चले गए और कैश शाखा की चाभी तक भी ले गए। लिहाजा कल दिन भर आम लोग जोन कार्यालय के चक्कर लगाते रहे लेकिन न तो किसी तरह का कोई प्रमाणपत्र बने और न ही लीज और टैक्स जमा हो सका क्योंकि कैशियर कार्यालय बंद रहने से फीस की रसीदें ही नहीं कट सकीं। स्थिति यह रही कि रसीदें कटवाने को लेकर दिन भर लोग भटकते रहे लेकिन सुनवाई करने वाला कोई नहीं था। इससे भी अहम बात यह रही कि इस मामले की जानकारी के बावजूद जोन आयुक्त अथवा राजस्व अधिकारी ने इसकी वैकल्पिक व्यवस्था करने की जहमत तक नहीं उठाई।
दरअसल, गुरुवार को जोन के कैशियर नाथूलाल वर्मा का जोन में कार्यरत एक अन्य कर्मचारी से विवाद हो गया। उसके बाद कल नाथूलाल वर्मा बिना सूचना छुट्टी पर चला गया और कैश शाखा की चाभी भी कार्यालय में नहीं भिजवाई। इसके चलते कल दिन भर जोन में एक भी रसीद नहीं कटी। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, मैरिज रजिस्ट्रेशन, गृहकर-नगरीय विकास कर और लीज राशि आदि की रसीदें कैश शाखा में ही कटती हैं। इसके अलावा सफाई निरीक्षकों के स्तर पर वार्डों में किए गए जुर्माने की राशि भी कैश शाखा में ही जमा होती है लेकिन कल कोई काम नहीं हो पाया।
लोग दिन भर जोन कार्यालय के चक्कर लगाते रहे लेकिन पैसे जमा नहीं हो पाने के कारण न तो प्रमाण पत्र बन पाए और न ही टैक्स जमा हो पाया। जोन आयुक्त से संपर्क करने का प्रयास किया तो पता चला कि जोन आयुक्त भंवर सिंह नाथावत तो आते ही कभी-कभार हैं। मौके पर राजस्व अधिकारी दिनेश पारीक भी नहीं मिले। अहम बात यह है कि इस बदहाल स्थिति के बाद भी जोन स्तर पर इस बात की जानकारी निगम मुख्यालय को नहीं दी गई ताकि कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जा सकती। लोग परेशान होकर दिनभर भटकते रहे और शाम को कार्यालय बंद होने के बाद वापस लौट गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें