मिड डे मील खराब तो भरो जुर्माना |
राज्य सरकार को केंद्रीयकृत रसोईघरों का संचालन करने वाले ट्रस्टों की ओर से अनियमितताएं बरते जाने की शिकायत मिली थी। इसके बाद अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, जोधपुर, कोटा, राजसमंद और उदयपुर में केंद्रीयकृत रसोईघरों का संचालन करने वाले ट्रस्टों को चेतावनी दी गई है।
इन ट्रस्टों को हिदायत
अजमेर, बीकानेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, उदयपुर, झालावाड़ और कोटा जिलों की कई तहसीलों में मिड डे मील वितरण करने वाले नांदी फाउंडेशन, अलवर में मिड डे मील वितरण का जिम्मा संभाल रही क्यूआरजी संस्था, जयपुर में मिड डे मील वितरित करने वाले अक्षय पात्र फाउंडेशन और इस्कॉन मंदिर ट्रस्ट तथा जोधपुर में मिड डे मील वितरण करने वाले अदम्य चेतना ट्रस्ट को नोटिस जारी कर सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है।केंद्रीयकृत रसोईघर संचालित करने वाले सभी ट्रस्टों को लिखित में हिदायत दी गई है। नए सत्र में स्कूल खुलने के बाद इसकी निगरानी की जाएगी, कहीं पर भी अनियमितता मिली तो संबंधित ट्रस्ट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
देवकीनंदन शर्मा, उपायुक्त (वित्त व प्रशासन), मिड डे मील
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें