newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

5 जुल॰ 2012

मिड डे मील खराब तो भरो जुर्माना

मिड डे मील खराब तो भरो जुर्माना
मिड डे मील खराब तो भरो जुर्माना
यपुर । राज्य में नए सत्र में राष्ट्रीय पोष्ााहार सहायता कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों में मिड डे मील वितरित करने वाले ट्रस्टों पर सरकारी नकेल कसी जाएगी। राज्य के 12 जिलों में विभिन्न ट्रस्टों की ओर से केंद्रीयकृत रसोईघरों के माध्यम से जो मिड डे मील उपलब्ध कराया जा रहा है, उसमें जरा भी कोताही अथवा अनियमितता पाई गई तो संबंधित ट्रस्टों पर न केवल जुर्माना लगाया जाएगा, बल्कि उनकी राशि भी जब्त कर ली जाएगी। 

राज्य सरकार को केंद्रीयकृत रसोईघरों का संचालन करने वाले ट्रस्टों की ओर से अनियमितताएं बरते जाने की शिकायत मिली थी। इसके बाद अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, जोधपुर, कोटा, राजसमंद और उदयपुर में केंद्रीयकृत रसोईघरों का संचालन करने वाले ट्रस्टों को चेतावनी दी गई है।

इन ट्रस्टों को हिदायत 

अजमेर, बीकानेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, उदयपुर, झालावाड़ और कोटा जिलों की कई तहसीलों में मिड डे मील वितरण करने वाले नांदी फाउंडेशन, अलवर में मिड डे मील वितरण का जिम्मा संभाल रही क्यूआरजी संस्था, जयपुर में मिड डे मील वितरित करने वाले अक्षय पात्र फाउंडेशन और इस्कॉन मंदिर ट्रस्ट तथा जोधपुर में मिड डे मील वितरण करने वाले अदम्य चेतना ट्रस्ट को नोटिस जारी कर सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है। 


केंद्रीयकृत रसोईघर संचालित करने वाले सभी ट्रस्टों को लिखित में हिदायत दी गई है। नए सत्र में स्कूल खुलने के बाद इसकी निगरानी की जाएगी, कहीं पर भी अनियमितता मिली तो संबंधित ट्रस्ट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 
देवकीनंदन शर्मा, उपायुक्त (वित्त व प्रशासन), मिड डे मील 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें