newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

19 जुल॰ 2012

रामदेव पर पथराव,कई पुलिसकर्मी घायल

baba ramdavभोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अयोध्या बायपास मार्ग पर कुछ असामाजिक तत्वों ने योग गुरू बाबा रामदेव के काफिले पर पथराव किया। बुलेट प्रूफ गाड़ी में चल रहे बाबा रामदेव इस हमले में बाल-बाल बच गए, लेकिन उनके काफिले के साथ चल रहे कुछ पुलिसकर्मी और कार्यकर्ताओं के घायल हो गए। घायलों में सब इंस्पेक्टर रवि डेहरिया भी शामिल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने बताया कि अयोध्या बायपास मार्ग इलाके में स्थित एक शैक्षणिक संस्थान परिसर में बाबा रामदेव एक कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे थे। परिसर के बाहर पहले से मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव के काफिले पर कुछ पत्थर फेंके। पत्थर काफीले में पीछे चल रहे वाहन पर लगने से पुलिस सब इंस्पेक्टर रवि डेहरिया घायल हो गए। उन्होंने कहा कि हल्का बल प्रयोग कर पथराव करने वाले कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

कांग्रेस ने माना, पथराव करा

वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस क मेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल ने बाबा रामदेव की कार पर कार्यकर्ताओं द्वारा पथराव की बात स्वीकार करते हुए कहा कि बाबा का घेराव करने का प्रयास भी किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के खिलाफ बाबा रामदेव द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शित किया। उन्होंने कहा कि पथराव और घेराव से बचने के बाद बाबा रामदेव मुंह पर कपड़ा लपेटकर कार्यक्रम स्थल परिसर में चले गए। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद पुलिस ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के थोड़ी देर बाद रिहा कर दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के पहले भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड परिसर में रामदेव का कार्यक्रम था, जो कांग्रेस द्वारा शिकायत करने पर निरस्त कर दिया।

सोनिया दें कार्यकर्ताओं को नसीहत

 बाबा रामदेव ने बाद में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस तरह हमले के मामले में गंभीरता से सोचकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को नसीहत देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकते यदि हमारे कार्यकर्ता करेंगे तो संघर्ष की स्थिति बनेगी जो दोनों पक्षों के लिए अच्छी नहीं होगी। बाबा रामदेव ने कहा कि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने उन्हें ठग और महाठग कहा है इसके बावजूद हमारे कार्यकर्ताओं ने ऎसी कोई हरकत नहीं की है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों रायपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान सिंह के बयानों के सवाल पर उन्होंने यह कहा था कि सिंह के परिवार के सदस्य को गंभीर बीमारी हो गई है और इसे उन्हें समझ लेना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके आगामी 9 अगस्त को भ्रष्टाचार के खिलाफ होने वाले आंदोलन को दबाने के लिए कांग्रेस ऎसी हरकतें कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें