newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

18 जुल॰ 2012

मोदी की फर्जी सेक्स सीडी


  • शिवसेना के मुखपत्र का सनसनीखेज खुलासा, षड्यंत्र के लिए बनाई टास्कफोर्स
  • तमिल अभिनेत्री और एनडीए से जुड़ी महिला को भारी रकम
मुंबई, 18 जुलाई।  शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के मुताबिक कांग्रेस नरेंद्र मोदी की एक फर्जी सेक्स सीडी बनवा रही है। इसे वह गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले सार्वजनिक कर मुख्यमंत्री मोदी के खिलाफ लहर पैदा करने की कोशिश करेगी। इस काम में तमिल फिल्म की एक हीरोइन और एनडीए से जुड़ी एक पंजाबी महिला को शामिल किया गया है। इसके लिए इन दोनों को मोटी रकम दी गई है।
सामना के हिंदी एडिशन ‘दोपहर का सामना ने लिखा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावों में हराने के लिए कांग्रेस ने सीके्रट टास्क फोर्स का गठन किया है। यही टीम मोदी की फर्जी सेक्स सीडी बना रही है।
अखबार ने कांग्रेस के गोपनीय सूत्रों के हवाले से कहा कि इस काम के लिए तमिल हीरोइन को मुंबई में फ्लैट भी दिया गया है। यह ऐक्ट्रेस दो तमिल फिल्मों में लीड रोल कर रही है। पंजाबी महिला को चंडीगढ़ में फ्लैट दिया गया है। सीडी में ये दोनों नरेंद्र मोदी के साथ अपने संबंधों के बारे में बताएंगी। अखबार के मुताबिक कांग्रेसी टास्क फोर्स ने पहले नरेंद्र मोदी से जुड़े सारे कागजात और प्रॉजेक्ट खंगाले लेकिन उसे कोई ऐसी चीज नहीं मिली, जिससे मोदी को भ्रष्टाचार में घसीटा जाए। इसके बाद टास्क फोर्स ने फर्जी सेक्स सीडी बनाने का फैसला किया था। ‘सामना ने यह भी बताया है कि टास्क फोर्स और कुछ टीवी चैनलों के बीच इस फर्जी सेक्स सीडी को लेकर सौदेबाजी हो रही है।
गुजरात में इसी साल नवंबर में विधानसभा चुनाव हैं। अखबार के मुताबिक मोदी को हराने के लिए कांग्रेस की नजर केशुभाई पटेल पर भी है।
सामना के इस खुलासे के बाद राजनीतिक गलियारे में तनातनी शुरू हो गई है। हालांकि कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेता अभी भी इस पूरे मामले पर कुछ कहने से बच रहे हैं। शिवसेना में भी खुलकर इस विषय पर कोई टिप्पणी नहीं जारी हुई है। हालांकि सामना के हिन्दी संस्करण में मुंबई में तमिल अभिनेत्री को फ्लैट दिलवाने के संबंध में पुख्ता सबूत होने का दावा किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें