नई दिल्ली।
राष्ट्रपति पद के लिए पूर्व वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी का नामांकन पत्र मंगलवार को मंजूर कर लिया गया है। भारतीय जनता पार्टी समर्थित उम्मीदवार पीए संगमा ने मुखर्जी पर लाभ के पद पर रहने का आरोप लगाते हुए उनका नामांकन पत्र रद्द करने की मांग की थी। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच की तारीख दो जुलाई से एक दिन के लिए बढ़ा दी गई थी।
संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी और राज्यसभा के महासचिव वीके अग्निहोत्री ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मुखर्जी की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी।
बंसल ने बताया कि मुखर्जी ने भारतीय सांख्यिकी संस्थान के अध्यक्ष पद से 20 जून को इस्तीफा दे दिया था जिसे उसी दिन मंजूर भी कर लिया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें