
यह है बानगी
चिड़ावा तहसील के जखोड़ा गांव निवासी मानसिंह ने सफाईकर्मी पद के लिए आवेदन किया है। मानसिंह एमए बीएड हैं। झुंझुनूं के फतेहसरा निवासी रामजीलाल ने सफाईकर्मी के लिए आवेदन किया है। उसने बीए बीएड किया है। पिलानी के महेन्द्र कुमार ने बीएऔर बीएड कर रखी है। सफाई कार्य के लिए माना जाता है कि जाति विशेष से जुड़े लोग ही इस काम को कर सकते है, लेकिन यहां सामान्य, अजा, जजा, ओबीसी व एसबीसी के युवा भी आवेदन कर रहे हैं।
बीएड डिग्रीधारी भी
नगर परिषद में सफाईकर्मी के आवेदन करने के लिए योग्यता साक्षर व दो साल का अनुभव मांगा गया है, लेकिन बीएड डिग्रीधारी भी आवेदन कर रहे हैं। आवेदनों की छंटनी का कार्य शुरू कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें