newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

4 जुल॰ 2012

एमए-बीएड भी सफाईकर्मी बनने को तैयार

home newsझुंझुनूं। बेरोजगारी से परेशान उच्च शिक्षा प्राप्त युवा कोई भी काम करने को तैयार हैं। वे सफाई करने को भी तैयार है। इसका नजारा देखने को मिल रहा है नगर परिषद झुंझुनूं में सफाईकर्मी बनने के लिए किए जा रहे आवेदनों में। यहां एमए बीएड डिग्रीधारी युवा भी आवेदन कर रहे हैं। नगर परिषद ने सफाईकर्मियों के 82 पदों के लिए पांच जुलाई तक आवेदन मांगे हैं। चार जुलाई तक 1500 आवेदन आ चुके थे। आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता साक्षर व दो वर्ष का सफाईकार्य का अनुभव मांगा है, लेकिन उच्च शिक्षा प्राप्त युवा भी इसके लिए आवेदन कर रहे हैं।
यह है बानगी
चिड़ावा तहसील के जखोड़ा गांव निवासी मानसिंह ने सफाईकर्मी पद के लिए आवेदन किया है। मानसिंह एमए बीएड हैं। झुंझुनूं के फतेहसरा निवासी रामजीलाल ने सफाईकर्मी के लिए आवेदन किया है। उसने बीए बीएड किया है। पिलानी के महेन्द्र कुमार ने बीएऔर बीएड कर रखी है। सफाई कार्य के लिए माना जाता है कि जाति विशेष से जुड़े लोग ही इस काम को कर सकते है, लेकिन यहां सामान्य, अजा, जजा, ओबीसी व एसबीसी के युवा भी आवेदन कर रहे हैं।
बीएड डिग्रीधारी भी
नगर परिषद में सफाईकर्मी के आवेदन करने के लिए योग्यता साक्षर व दो साल का अनुभव मांगा गया है, लेकिन बीएड डिग्रीधारी भी आवेदन कर रहे हैं। आवेदनों की छंटनी का कार्य शुरू कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें