जयपुर। मुख्यमंत्री
से कोई शिकायत करनी है या किसी मुद्दे पर सुझाव देना है तो जनसुनवाई में
सीएम हाउस तक जाने की जरूरत नहीं। अशोक गहलोत अब माउस के एक क्लिक पर आपकी
बात का जवाब देंगे, आपकी शिकायत सुनेंगे और परेशानियां दूर करने की भी
कोशिश करेंगे। ...बस आपको उनके फेसबुक पेज से जुड़ना है। दरअसल सीएम सीधे
जनता से रूबरू हो सके इसके लिए एक खास फेसबुक पेज 'आपका मुख्यमंत्री (अशोक
गहलोत)' तैयार किया है। जिस पर लोग सीधे उनसे अपनी बात कह सकते हैं।
पिछले बीस दिनों में इस पेज से करीब 840 से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं। इसी पेज के जरिए मुख्यमंत्री भी अपने फैन्स को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, गतिविधियों की जानकारी दे रहे हैं। लोग भी ढेरों योजनाओं पर अपने सुझाव और शिकायतें मुख्यमंत्री से साझा कर रहे हैं। कइयों को मुख्यमंत्री ने जवाब भी दिया। जन सहयोग मंच की ओर से फेसबुक पर तैयार किया गया यह पेज युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है। मंच के समन्वयक राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति (सचिवालय) के सदस्य लोकेश शर्मा हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें