newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

4 जुल॰ 2012

भारत ने यूएनएससी में सुधार की मांग की


भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में जल्द से जल्द सुधार किए जाने की मांग की है। उसने कहा है कि यूएनएससी के विस्तार को लेकर किया जा रहा विरोध दुनिया के ज्यादातर देशों को नामंजूर है और इसकी मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि हरदीप पुरी ने कहा कि जल्द से जल्द यूएनएससी में सुधार की मांग स्पष्ट है ताकि इसे मौजूदा दौर की सच्चाईयों के साथ ढाला जा सके और इसके गठन से लेकर अब तक जो बदलाव हुए हैं उन पर ध्यान दिया जा सके। उन्होंने कहा, दुनिया के कई देशों की प्रबल मांग है कि शांति और सुरक्षा जैसे अंतरराष्ट्रीय मामलों में उन्होंने जो सहयोग दिया है उसे पहचान मिल सके। टुकड़ों में पहचान देने का जो रिस्पांस कई हिस्सों से मिल रहा है वह कई देशों को स्वीकार नहीं है। नए स्थायी सदस्यों से पुराने स्थायी सदस्यों की तरह बर्ताव करने की मांग जोरदार और स्पष्ट है और दिन-ब-दिन यह और मजबूत होती जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें