नई दिल्ली/पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन सिंह के बाद अब वरिष्पत्रकार कुलदीप नैयर ने पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंहा राव पर बाबरी मसजिद के विध्वंस में मिलीभगत का आरोप लगाया है।
कुलदीप नैयर ने जल्द ही जारी होने वाली अपनी आत्मकथा ‘बियोंड द लाइन्स’
में लिखा है कि ज्यों ही कार सेवकों ने बाबरी मसजिद को गिराना शुरू किया,
राव पूजा में बैठ गए।
नैयर ने लिखा है, ‘राव उस पूजा से तब उठे जब कार सेवकों ने मसजिद का आखिरी पत्थर गिरा दिया। बाद में मुझे (कुलदीप नैयर को) मधु लिमये ने बताया कि पूजा के दौरान राव के सहयोगी ने उनके कान में आकर फुसफुसाया कि मसजिद गिरा दी गई है, राव तुरंत पूजा खत्म कर उठ गए।
पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे पीवी रंगा राव ने कुलदीप नैयर के आरोपों को बिल्कुल बेबुनियाद बताते हुए इनका खंडन किया है। राव ने कहा कि यह आरोप विश्वसनीय और निराधार है। मेरे पिता मुसलिमों से बेहत प्यार करते थे, इसलिए वे ऐसा नहीं कर सकते। राव ने कहा कि उनके पिता पर आरोप किसी विशेष स्वार्थ के तहत लगाए जा रहे हैं।
नैयर ने लिखा है, ‘राव उस पूजा से तब उठे जब कार सेवकों ने मसजिद का आखिरी पत्थर गिरा दिया। बाद में मुझे (कुलदीप नैयर को) मधु लिमये ने बताया कि पूजा के दौरान राव के सहयोगी ने उनके कान में आकर फुसफुसाया कि मसजिद गिरा दी गई है, राव तुरंत पूजा खत्म कर उठ गए।
पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे पीवी रंगा राव ने कुलदीप नैयर के आरोपों को बिल्कुल बेबुनियाद बताते हुए इनका खंडन किया है। राव ने कहा कि यह आरोप विश्वसनीय और निराधार है। मेरे पिता मुसलिमों से बेहत प्यार करते थे, इसलिए वे ऐसा नहीं कर सकते। राव ने कहा कि उनके पिता पर आरोप किसी विशेष स्वार्थ के तहत लगाए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें