आम आदमी से सोना न खरीदने की अपील
भारतीय अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आम आदमी से सोना न खरीदने की अपील की है।
साथ ही इन पैसों को बचत के रूप में स्थायी निवेश में लगाने पर जोर दिया
है। प्रधानमंत्री के मुताबिक, सोने में हो रहे उतार-चढ़ाव के चलते ये धातु
निवेशकों की पहली पसंद बना हुआ है। हालांकि, सोने के प्रति इस दीवानगी को
कम करने की जरूरत है।
मनमोहन सिंह का कहना है, हमें निवेश के बंद हो चुके दरवाजों को फिर से
खोलना चाहिए। इसके जरिए ही बचत को उत्पादक निवेश में लगाया जा सकेगा। साथ
ही सोने से भी लोगों का मोह घटेगा। ये सारे प्रयास निवेश में इजाफा करते
हुए देश में नौकरियों की संख्या बढ़ाने में मदद करेंगे। वर्तमान में हमें
ठीक उसी तरह प्रयास करने की जरूरत है जैसा कि पिछले 8 साल से जारी है।दिलचस्प है कि मनमोहन सिंह के वित्त मंत्री बनने के बाद अर्थव्यवस्था सुधार को लेकर बेहतर संकेत मिल रहे हैं। वहीं, सरकार इसके लिए कड़े कदम उठाती नजर आ रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें