newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

26 जुल॰ 2012

आज ओलंपिक मशाल लेकर दौड़ेंगे अमिताभ बच्चन

amitabh bachchan to carry olympic torch in london
ओलंपिक शुरू होने से एक दिन पहले मेगा स्टार अमिताभ बच्चन  लंदन के साउथवार्क में दिन के साढ़े दस बजे ओलंपिक मशाल लेकर दौड़ेंगे। 69 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता उस रिले टीम का हिस्सा होंगे, जो मशाल जुलूस में शिरकत करेगी। इस बाबत जानकारी अमिताभ ने खुद ट्वीट करके दिया है।

अमिताभ ने कहा, ‘ओलंपिक आयोजन समिति ने इसके लिए मुझे आमंत्रित किया है। यह मेरे और देश के लिए गर्व की बात है।’ उन्होंने आगे लिखा है 'साउथवॉर्क में सुबह तकरीबन 10:30 बजे ओलिंपिक टॉर्च थामने के लिए आमंत्रण मिलने से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। अमिताभ बच्चन को ओलंपिक मशाल थामने का मौका भारतीय फिल्म में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है।

मशाल 70 दिनों तक घूमने के बाद 27 जुलाई को लंदन के ओलंपिक स्टेडियम में पहुंचेगी। मशाल यात्रा ब्रिटेन में दक्षिण पश्चिमी इंग्लैंड में स्थित कॉर्नवॉल के इलाके लैंड्स एंड से शुरू हुई थी। शुद्धता की प्रतीक ओलंपिक मशाल को 10 मई को प्राचीन ओलंपिक खेलों की जन्मस्थली ओलम्पिया में शीशे का प्रयोग कर सूर्य की किरणों से प्रज्जवलित किया गया था।

आधुनिक ओलंपिक में सबसे पहले ओलंपिक मशाल को 1928 में एम्सटर्डम ओलंपिक में जलाया गया था। मगर ओलंपिक मशाल यात्रा की शुरुआत 1936 के बर्लिन ओलंपिक से हुई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें