बीजिंग। चीन के दक्षिणी क्षेत्र ग्वांगजी जुआंग में एक एडवेंचर पार्क में
महिलाओं को 'मिनी स्कर्ट' पहनने पर टिकट में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही
है। इस लोकलुभावन पेशकश के बाद यहां महिलाएं भी छोटी से छोटी स्कर्ट पहनकर आ
रही हैं ताकि इसका फायदा उठा सकें। हालांकि पार्क के इस कदम की चौतरफा
आलोचना शुरू हो गई है।
ग्वांगजी जुआंग क्षेत्र के गुईलिन मेरीलैंड रिसोर्ट में पिछले दो महीने से चल रहे 'लव मिनी स्कर्ट' अभियान के तहत पार्क ने महिलाओं के लिए विशेषतौर पर यह पेशकश निकाली है। इसके तहत 38 सेंटीमीटर या उससे छोटी स्कर्ट पहन का आने पर उन्हें पार्क में प्रवेश पर टिकट में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। पार्क में बकायदा एक महिला कर्मी टिकट में रियायत की मांग करने वाली महिलाओं की स्कर्ट की लंबाई नापती हैं और नियम के अनुसार 38 सेंटीमीटर या उससे छोटी स्कर्ट होने पर महिला को 8.62 डालर (55 युआन) की टिकट दी जाती है जो सामान्य कीमत की आधी है।
पार्क के उप प्रबंधक ली वेनजिंग ने बताया कि जब से महिलाओं के लिए लव मिनी स्कर्ट अभियान चलाया गया है यहां पर पुरूष और महिलाओं दोनों की ही संख्या में इजाफा हो गया है। ली ने कहा कि उनका मकसद महिलाओं को अपनी सुंदरता दिखाने के लिए प्रोत्साहित करना है। ली ने बताया कि वर्ष 2007 के बाद से ही सालाना पार्क में इस प्रकार की गतिविधियां की जाती हैं। इससे यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। चीन के पसंदीदा पर्यटक स्थलों मे से एक गुईलिन पार्क में मिनी स्कर्ट अभियान के दौरान जल महोत्सव भी आयोजित किया गया।
इसमें मिनी स्कर्ट पहनने वाली महिलाओं समेत एक दूसरे पर लोग पानी फेंक सकते हैं। इस महोत्सव के दौरान भी पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला। पार्क को भले ही इस अभियान से काफी फायदा हो रहा हो लेकिन ग्वांगजी क्षेत्र में रहने वाले लोगों में इसे लेकर भारी रोष है। लोगों ने इसे मुनाफा कमाने के लिए पार्क की बेहद अशलील और घटिया तरकीब बताया है। देश के अन्य हिस्सों में भी व्यापक स्तर पर इसका विरोध शुरू हो गया है। हालांकि कानून के कई जानकारों का कहना है कि भले ही वे इस गतिविधि का समर्थन नहीं करते हैं लेकिन इससे किसी नियम का उल्लंघन नहीं हुआ है। ऎसे में इसका विरोध भी नहीं किया जा सकता है।
ग्वांगजी जुआंग क्षेत्र के गुईलिन मेरीलैंड रिसोर्ट में पिछले दो महीने से चल रहे 'लव मिनी स्कर्ट' अभियान के तहत पार्क ने महिलाओं के लिए विशेषतौर पर यह पेशकश निकाली है। इसके तहत 38 सेंटीमीटर या उससे छोटी स्कर्ट पहन का आने पर उन्हें पार्क में प्रवेश पर टिकट में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। पार्क में बकायदा एक महिला कर्मी टिकट में रियायत की मांग करने वाली महिलाओं की स्कर्ट की लंबाई नापती हैं और नियम के अनुसार 38 सेंटीमीटर या उससे छोटी स्कर्ट होने पर महिला को 8.62 डालर (55 युआन) की टिकट दी जाती है जो सामान्य कीमत की आधी है।
पार्क के उप प्रबंधक ली वेनजिंग ने बताया कि जब से महिलाओं के लिए लव मिनी स्कर्ट अभियान चलाया गया है यहां पर पुरूष और महिलाओं दोनों की ही संख्या में इजाफा हो गया है। ली ने कहा कि उनका मकसद महिलाओं को अपनी सुंदरता दिखाने के लिए प्रोत्साहित करना है। ली ने बताया कि वर्ष 2007 के बाद से ही सालाना पार्क में इस प्रकार की गतिविधियां की जाती हैं। इससे यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। चीन के पसंदीदा पर्यटक स्थलों मे से एक गुईलिन पार्क में मिनी स्कर्ट अभियान के दौरान जल महोत्सव भी आयोजित किया गया।
इसमें मिनी स्कर्ट पहनने वाली महिलाओं समेत एक दूसरे पर लोग पानी फेंक सकते हैं। इस महोत्सव के दौरान भी पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला। पार्क को भले ही इस अभियान से काफी फायदा हो रहा हो लेकिन ग्वांगजी क्षेत्र में रहने वाले लोगों में इसे लेकर भारी रोष है। लोगों ने इसे मुनाफा कमाने के लिए पार्क की बेहद अशलील और घटिया तरकीब बताया है। देश के अन्य हिस्सों में भी व्यापक स्तर पर इसका विरोध शुरू हो गया है। हालांकि कानून के कई जानकारों का कहना है कि भले ही वे इस गतिविधि का समर्थन नहीं करते हैं लेकिन इससे किसी नियम का उल्लंघन नहीं हुआ है। ऎसे में इसका विरोध भी नहीं किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें