महाराष्ट्र में चव्हाण सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कांग्रेस के 40 विधायकों ने उनके खिलाफ पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक शिकायती चिट्ठी भी लिखी है। सोनिया के साथ ही ये चिट्ठी महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे और पार्टी प्रवक्ता मोहन प्रकाश को भी भेजी गई है। शिकायत में विधायकों ने लिखा है कि अगर राज्य सरकार ऐसे ही काम करती रही तो हमारा अगली बार चुनाव में जीत पाना मुमकिन नहीं होगा। इन विधायकों का कहना है कि मुख्यमंत्री उनकी बात नहीं सुनते और उनका काम नहीं हो पाता है।
बताया जा रहा है कि एनसीपी के 24 विधायकों ने भी पृथ्वीराज चव्हाण के खिलाफ पवार को चिट्ठी लिखी है।
उच्च पदस्थ सूत्रों की अगर मानें तो कैबिनेट के आगामी फेरबदल में शीला दीक्षित को गृह मंत्रालय का कार्यभार सौंपा जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, पी. चिदंबरम को फिर से वित्त मंत्री बनाए जाने की पूरी संभावना है। शीला के बाद दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर कोई नाम फिलहाल सामने नहीं आया है। उनके विकल्प के तौर पर केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री अजय माकन, डॉ. अशोक कुमार वालिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. योगानंद शास्त्री और परिवहन मंत्री अरविंदर सिंह में से किसी एक के नाम पर विचार किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें