गुजरात में निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट ने आज घोषणा की कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर शहर के मणिनगर विधानसभा क्षेत्र से राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी। श्वेता भट्ट ने कहा, ‘‘हां, मैं मणिनगर से मोदी के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ूंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम गुजरात में लोकतंत्र से काफी दूर हट गए हैं और इसकी बहाली के लिए सभी को प्रयास करना होगा। मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना लोकतंत्र के लिए हमारे प्रयास और लोकतंत्र विरोधी ताकतों को रोकने के लिए एक तार्किक कदम है।’’
उन्होंने कहा कि वह अपना नामांकन पत्र जल्द दाखिल करेंगी। संजीव भट्ट ने गत वर्ष उच्चतम न्यायालय में दायर एक हलफनामे में वर्ष 2002 के दंगों में मोदी पर कथित सहअपराध के आरोप लगाये थे। भट्ट ने इसके साथ दंगों की जांच करने वाले नानावती आयोग के समक्ष मोदी के खिलाफ गवाही भी दी थी। भट्ट एसआरपी प्रशिक्षण विद्यालय के प्रधानाचार्य थे और राज्य सरकार ने उन्हें बाद में निलंबित कर दिया था।
|
29 नव॰ 2012
संजीव भट्ट की पत्नी मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें