रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने कहा कि देश में इस्लामिक बैंकिंग संभव नहीं है। हालांकि केंद्रीय बैंक एनआरआई फंडों को व्यवस्थित करने के लिए इस्लामिक बैंकिंग पर आधारित दूसरे उपायों पर विचार कर सकता है।
इस्लामिक बैंकिंग से जुड़े एक सवाल के जवाब में सुब्बाराव ने कहा कि कानूनी स्तर पर कुछ समस्याएं हैं। रिजर्व बैंक ने इस मामले का अध्ययन किया है। इस्लामिक बैंकिंग शुरू करने के पीछे के उद्देश्यों की हम सराहना करते है, लेकिन कुछ कानूनी दिक्कतें हैं। उन्होंने कहा कि इस्लामिक बैंकिंग के लिए अलग से कानून के बिना इस तरह की बैंकिंग को पेश करना संभव नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें