नई दिल्ली. महज एक घंटे के भीतर 73 विमानों का परिचालन कर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है।
अब आईजीआई एयरपोर्ट देश का इकलौता ऐसा एयरपोर्ट बन चुका है जहां से 50 सेकेंड से भी कम अंतराल में दो विमानों का परिचालन किया गया है।
सामान्य रूप से दो विमानों के लैंडिंग/टेकऑफ के बीच करीब दो मिनट का अंतराल रखा जाता है। आईजीआई एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल में तैनात अधिकारियों ने अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए दो मिनट के अंतराल को 50 से भी कम सेकेंड के अंतराल में तब्दील करने में सफलता हासिल कर ली है।
आईजीआई एयरपोर्ट की निजी संचालक संस्था डायल के सीईओ आई. प्रभाकर राव ने बताया कि आईजीआई एयरपोर्ट पर एटीसी ने यह कीर्तिमान 24 जनवरी की दोपहर दो से तीन बजे के बीच स्थापित किया। इस दौरान दोपहर दो से लेकर ढाई बजे तक एटीसी के पास विमानों के परिचालन के लिए सिर्फ दो ही रन-वे उपलब्ध थे।
जबकि दोपहर ढाई से लेकर तीन बजे तक अगले आधे घंटे के दौरान एटीसी को विमानों के परिचालन के लिए तीनों रन-वे उपलब्ध करा दिए गए थे।
एटीसी, डायल और एयरलाइंस के संयुक्त प्रयासों के फलस्वरूप पहली बार आईजीआई एयरपोर्ट पर महज एक घंटे के भीतर 73 विमानों की लैंडिंग/टेकऑफ कराने में सफलता हासिल की गई।
राव के अनुसार आईजीआई एयरपोर्ट से प्रतिदिन करीब 814 विमानों का आवागमन होता है। इनमें यात्री विमानों के साथ कार्गो विमान भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में आईजीआई एयरपोर्ट 25-40 मिलियन पैसेंजर की कैटेगरी में विश्व का दूसरा सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट है।
एटीसी, डायल एवं एयरलाइंस की यह सफलता आईजीआई एयरपोर्ट की विश्व रैंकिंग को बढ़ाने में भी मददगार साबित होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें