newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

29 जन॰ 2013

गैंगरेप कर छात्रा को कुए में फेंका

जयपुर/दौसा/नांगल राजावतान। राजस्थान मे दौसा जिले के नांगल राजावतान थाना क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों ने सोमवार रात करीब 8 बजे घर में अकेली पढ़ रही 10वीं की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया। चिल्लाने पर उसे घर के बाहर 30 फीट गहरे सूखे कुए में फेंक दिया। पीडिता की आवाज सुनकर जुटे लोगों ने अभियुक्त गांव हामावास के उदयपाल मीणा व आनंद सिंह को दबोच लिया और जमकर पिटाई की।

पुलिस ने भीड़ के चंगुल से उन्हें छुड़ा कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कुए में तड़प रही छात्रा को बाहर निकाल दौसा अस्पताल में भर्ती कराया। परिजन जिसे बाद में एसएमएस अस्पताल ले आए।

एसएमएस में मंगलवार शाम छात्रा का मेडिकल किया गया और पुलिस ने बयान दर्ज किए। पीडिता के पिता ने अभियुक्तों के खिलाफ बेटी से सामूहिक दुष्कर्म व जान से मारने के नियत से कुए में फेंकने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पिटाई से घायल एक अभियुक्त को दौसा अस्पताल में भर्ती कराया है।

मामले की जांच लालसोट वृत्त के उपाधीक्षक दिनेश अग्रवाल कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक छात्रा रात आठ बजे घर में अकेली पढ़ रही थी। उसके माता-पिता घर के बाहर बगल में चक्की पर गेहूं पीस रहे थे। तभी पड़ोसी गांव हामावास के उदयपाल मीणा (30) व आनंद सिंह (30) ने दरवाजा खटखटाया। पीडिता ने गेट खोला तो उसका मुंह भींचकर कमरे में धकेल ले गए और दुष्कर्म किया। बाद में किशोरी को कुए में धकेल दिया। पीडिता की आवाज सुनकर भाग रहे अभियुक्तों को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया।

पहले भी दुष्कर्म का आरोप
दौसा के रामगढ़ पचवारा थानाप्रभारी बनवारीलाल मीणा ने बताया कि 2011 में उदयपाल मीणा के खिलाफ एक महिला के अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। इसमें वह छह महीने पहले ही जेल से छूटकर आया है। उधर जयपुर पहुंचे किशोरी के रिश्तेदारों ने बताया कि अभियुक्त रसूखदार होने के कारण आए दिन गुण्डागर्दी करते हैं। महिलाओं और युवतियों को जीना दूभर कर रखा है।

देखते रहे सैकड़ों लोग
थानाप्रभारी लक्ष्मीकांत शर्मा के मुताबिक मौके पर पहुंचे, तब सैकड़ों लोग एकत्र थे। लेकिन किसी ने भी कुए में तड़प रही छात्रा को बाहर नहीं निकाला। रात करीब दस बजे छात्रा को कुए से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें