newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

13 फ़र॰ 2013

अशोक गहलात कई घोटालों में शामिल -डॉ. सौमेया

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलात कई घोटालों में शामिल हैं और उनकी सरकार घोटालेबाजों की सरकार है। केन्द्र सरकार के तीन अतिविशिष्ट लोग जहां हेलीकॉप्टर घोटाले में शामिल हैं वहीं गहलोत आमेर में बन रहे होटल पर चुप्पी साधे बैठे हैं। कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री पर यह आरोप भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. किरीट सौमेया ने लगाए है। बुधवार को जयपुर में सौमेया ने राजस्थान सरकार की 108 एबुलेंस सेवा चलाने वाली कंपनी के बड़े स्तर पर किए गए कथित घोटालों की जांच की मांग करते हुए यह आरोप लगाए।

kirit somaiya comments on ashok gehlotउल्लेखनीय है कि प्रदेश में चुनावी बिसात बिछते ही राजनीति हलके में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे पर भ्रटाचार के आरोप वाला कथित बयान दिया था।

होटल का मालिक कौन ?

सौमेया ने अशोक गहलोत को कटघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि जयपुर में आमेर के पास कूकस गांव में बन रहे एक होटल के बारे में गहलोत चुप्पी साधे हुए हैं। जनता जानना चाहती है कि उसका मालिक कौन है? 

राजे के खिलाफ सबूत नहीं 

सौमेया ने कहा कि भाजपा गहलोत के खिलाफ एक के बाद एक घोटाले निकालती रहेगी। लेकिन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे पर गहलोत का बयान अनर्गल है। गहलोत राजे के खिलाफ एक भी मामले में ठोस सबूत नहीं दे पाए हैं। 

फर्जी बिल पर भुगतान,कांग्रेसी शामिल 

डॉ. सौमेया ने करोड़ों रूपए के फर्जी बिल देकर भुगतान उठाने वाली जिकित्जा हैल्थकेयर लिमिटेड कंपनी का मामला भी उठाया। उन्होंने दावा कि इस बारे में केन्द्र स्वास्थ्य मंत्री गुलाब नबी आजाद को इस संबंध में पत्र लिखा गया तो आजाद ने भी इसकों स्वीकार किया। लेकिन गहलोत इसका कोई जवाब नहीं दे रहे है। क्यों कि इस कंपनी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उनके परिजन भी शामिल हैं। हालांकि घोटाला साबित होने पर इनमें से कई इस्तीफा दे चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें