जयपुर। गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के भाजपा और भगवा आतंकवाद पर बयान की अब जयपुर पुलिस जांच करेगी। कोर्ट ने यहां बह्मपुरी थाना पुलिस को शिंदे के बयानों की ऑडियो वीडियो जप्त कर विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने जयपुर चिंतन शिविर में कहा था बीजेपी और संघ के शिविरों में हिंदू आतंकवाद का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और समझौता एक्सप्रेस,मक्का मस्जिद और मालेगांव धमाकों के पीछे संघ का हाथ होने के सुबूत मिले हैं।
इस बयान पर आपत्ति करते हुए हवामहल मंडल के पदाघिकारी सोमदत्त पांचाल ने निचली अदालत में परिवाद दाखिल किया था। इस परिवाद पर अदालत ने अपने स्तर पर सुनवाई शुरू करते हुए परिवादी के बयान दर्ज किए थे। इसके बाद अदालत ने बुधवार को शिंदे के बयानों की विस्तृत जांच के आदेश दिए। परिवादी के वकील प्रमोद शर्मा के मुताबिक,न्यायिक अघिकारी क्रम 18 ने बुधवार को थाना पुलिस को परिवाद दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने जयपुर चिंतन शिविर में कहा था बीजेपी और संघ के शिविरों में हिंदू आतंकवाद का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और समझौता एक्सप्रेस,मक्का मस्जिद और मालेगांव धमाकों के पीछे संघ का हाथ होने के सुबूत मिले हैं।
इस बयान पर आपत्ति करते हुए हवामहल मंडल के पदाघिकारी सोमदत्त पांचाल ने निचली अदालत में परिवाद दाखिल किया था। इस परिवाद पर अदालत ने अपने स्तर पर सुनवाई शुरू करते हुए परिवादी के बयान दर्ज किए थे। इसके बाद अदालत ने बुधवार को शिंदे के बयानों की विस्तृत जांच के आदेश दिए। परिवादी के वकील प्रमोद शर्मा के मुताबिक,न्यायिक अघिकारी क्रम 18 ने बुधवार को थाना पुलिस को परिवाद दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें