newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

14 फ़र॰ 2013

नई उमंग..नई तरंग वेलेंटाइन संग आया बसंत

जयपुर, 14 फरवरी। शरद ऋतु की विदाई का संदेश यानी हमारा बसंत.. इसके साथ ही पेड़-पौधों और प्राणियों में नवजीवन का संचार होता है। प्रकृति नख से शिख तक सजी नजर आती है और तितलियां तथा भंवरे फूलों पर मंडराकर मस्ती का गुंजन गान करते दिखाई देते हैं। जंगलो में टेंसू के फूल खिलते है, आम में मंजर आते है.. महुए में फूल आते है। ये मौसम को मदमस्त बनाते है..
नई उमंग..नई तरंग वेलेंटाइन संग आया बसंत
नई उमंग..नई तरंग वेलेंटाइन संग आया बसंत
कुछ इसी तरह प्रेम इजहार का पर्व वेलेंटाइन डे भी मनाया जाता है। इस बार यह वेलेंटाइन और मदमस्त कर देने वाला मदनोत्सव का पर्व मिलाजुला 14 फरवरी यानी आज एकसाथ मनाए जा रहे है। जिस बसंत पंचमी को हम हजारों साल से मना रहे हैं और इसकी प्रक्रिया रति और कामदेव यानी क्यूपिड और वीनस के श्रृंगाररस से भरी है। वैलंटाइन कहे या बसंत पंचमी, इसके आगाज के साथ ही असल में प्रेमी-प्रेमिकाओं का पर्व होली आता है। होली का उत्सव इस मदनोत्सव का चरमबिन्दु है, जब रस के रसिया का एकाकार हो जाता है।
लेकिन, दोनो पर्वाे में अंतर फिर भी है। वेलेन्टाइन डे के विपरीत मदनोत्सव में विवाहेत्तर अथवा विवाहपूर्व संबंधों के लिए कोई स्थान नहीं है, बल्कि यह विशुद्घ रूप से दांपत्य संबंधों को मजबूत करने का पर्व होने के कारण नैतिक-सामाजिक दृष्टि से पूरी तरह स्वीकार्य है, जबकि वेलेन्टाइन डे ऐसी खामियों की वजह से भारतीय समाज में आज भी सर्व स्वीकार्य नहीं है।

नई उमंग..नई तरंग वेलेंटाइन संग आया बसंत
नई उमंग..नई तरंग वेलेंटाइन संग आया बसंत

वेलेंटाइन डे पर लगे रोक : आसाराम


इलाहाबाद। दिल्ली गैंग रेप की घटना पर विवादित वाले संत आसाराम बापू ने अब वेलेंटाइन डे का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि पश्चिम की संस्कृति और नैतिक मूल्यों में कमी के कारण देश के युवा भटक रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश की सरकार से मांग की है कि वेलेंटाइन डे को मातृ एवं पितृ पूजन दिवस घोषित किया जाए।

बापू ने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को छत्तीसगढ़ की सरकार से सीख लेनी चाहिए,जो 2012 से 14 फरवरी को मातृ एवं पितृ पूजन दिवस के रूप में मना रही है। इससे युवाओं को अपने माता-पिता की सेवा करने की प्रेरणा मिल रही है।

उन्होंने कहा कि यह एक उदाहरण है। अगर इसका अनुसरण किया जाता है तो उत्तर प्रदेश के युवाओं और महिलाओं को पश्चिमी संस्कृति के दुष्प्रभाव से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह समाज की नैतिक जिम्मेदारी है कि बाहरी दुष्प्रभावों का मुकाबला करें। यह संतों की जिम्मेदारी भी है कि वे अच्छी परंपराओं की नींव डाले जिससे आम आदमी का नैतिक उत्थान हो

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें