newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

14 फ़र॰ 2013

हेलिकॉप्टर डील में लड़कियों का इस्तेमाल

नई दिल्ली।। इतालवी कंपनी अगस्ता-वेस्टलैंड (यूके) ने भारत से हेलिकॉप्टर सौदे को अपने पक्ष में करने के लिए वह सब कुछ किया, जो उससे बन पड़ा। तत्कालीन वायुसेना प्रमुख एस. पी. त्यागी तक पहुंच बनाने के लिए कैश के साथ-साथ लड़कियों का भी इस्तेमाल किया गया था। इटली के प्रॉसिक्यूटर्स द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों में यह बात सामने आई है। इस बीच, सीबीआई जांच पूरी होने तक भारत सरकार ने इटली की कंपनी को बाकी भुगतान पर रोक लगा दिया है और बचे हुए 9 हेलिकॉप्टरों की डिलिवरी भी नहीं लेगी।
करीब 3600 करोड़ रुपये के इस सौदे के लिए भारत में 350 करोड़ से ज्यादा की रिश्वत देने के आरोप में फिनमेकेनिका के सीईओ जूसिपी ओरसी को इटली में सोमवार को ही गिरफ्तार किया जा चुका है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत अतिविशिष्ट लोगों के लिए 12 एडब्ल्यू-101 हेलिकॉप्टरों के लिए इटली की कंपनी से डील हुई है, जिसमें से 3 हेलिकॉप्टरों की डिलिवरी हो चुकी है और कंपनी को करीब 1200 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है।
helicopter-deal380

जांच रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में दलाल का दावा है कि वह त्यागी के एयर चीफ मार्शल रहते उनसे 6 से 7 बार मिला था। यह त्यागी के उस दावे के बिल्कुल उलट है, जिसमें उन्होंने माना था कि उनकी मुलाकात उस व्यक्ति से एक बार हुई थी, जिसे इस सौदे में दलाल बताया जा रहा है। त्यागी 3600 करोड़ रुपये के इस सौदे में रिश्वत लेने की बात से साफ इनकार कर चुके हैं।
इटली के जांतकर्ताओं ने त्यागी के रिश्तेदारों जूली, डोस्का और संदीप की पहचान उन मध्यस्थों के रूप में की है, जिन्होंने फिनमेकेनिका को 3600 करोड़ रुपये की हेलिकॉप्टर डील दिलाने में मदद की। अगस्ता-वेस्टलैंड फिनमेकेनिका ग्रूप की यूनिट है। जांचकर्ताओं का कहना है कि त्यागी परिवार को करीब 70 लाख रुपये की रिश्वत दी गई। दलाली की बाकी रकम आईडीएस इंडिया नामक कंपनी ने सर्विस कॉन्ट्रैक्ट के जरिए संबंधित लोगों तक पहुंचाए।
इस डील के बिचौलियों की बातचीत का ब्योरा जांचकर्ताओं ने इटली के कोर्ट में पेश किया है। इसके मुताबिक, दलालों की गर्लफ्रेंड्स के जरिए त्यागी के रिश्तेदारों से संपर्क साधा गया। खासकर जूली त्यागी से, जिसे इस मामले में रकम दिए जाने का दावा जांचकर्ता कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट के मुताबिक, डील के लिए त्यागी परिवार से समझौता हुआ था लेकिन रकम जूली त्यागी को सौंपी गई थी। त्यागी परिवार के सदस्यों और अगस्ता-वेस्टलैंड के बिचौलियों के बीच दोस्ती की शुरुआत सन् 2001 में हुई थी, जब कार्लो गेरोसा इटली में एक शादी में जूली से मिला था। 2000-01 में ही भारतीय वायुसेना ने अतिविशिष्ट लोगों के लिए वीआईपी हेलिकॉप्टर की मांग रखी थी।
जांच रिपोर्ट से पता चलता है कि जब अगस्ता-वेस्टलैंड को लगा कि वह डील से बाहर हो सकती है, तो कंपनी ने कार्लो और उसके बॉस राल्फ से संपर्क साधा। ये दोनों एस. पी. त्यागी के रिश्तेदारों से परिचित थे। दरअसल, अगस्ता-वेस्टलैंड के हेलिकॉप्टर 18000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान नहीं भर सकते, जबकि वीआईपी हेलिकॉप्टर के लिए निकाले गए टेंडर में यह शर्त रखी गई थी। बाद में टेंडर में बदलाव करके हेलिकॉप्टर की उड़ान क्षमता घटाकर 15 हजार फीट कर दी गई। इससे अगस्ता-वेस्टलैंड को फायदा हुआ और डील उसे मिल गई।
इटली में इस सौदे की जांच के दौरान बताया गया है कि दलाली के प्रभाव में आकर भारतीय वायुसेना ने न सिर्फ हेलिकॉप्टर की अधिकतम ऊंचाई में उड़ने की क्षमता की शर्त में बदलाव किया, बल्कि इंजन बंद हो जाने की स्थिति में उड़ान की जांच की शर्त जोड़ दी गई। टेंडर में शामिल हेलिकॉप्टरों में फिनमेकेनिका का हेलिकॉप्टर ही तीन इंजन वाला था। 2005 से 2007 के दौरान जब त्यागी वायुसेना प्रमुख थे, बिचौलियों ने कम से कम छह बार उनसे मुलाकात की। दो बार उनके रिश्तेदारों के ऑफिस में और एक बार बेंगलुरु एयर शो में, जिसका आयोजन हर दो साल पर होता है।
इस बीच इटली में चल रही जांच में अपना नाम आने के बाद त्यागी ने हेलिकॉप्टर सौदे में इतालवी कंपनी को फायदा पहुंचाने के आरोपों से पूरी तरह इनकार किया। लेकिन, जांच के दौरान सामने आए सुबूतों से वह इनकार नहीं कर पाए। उन्होंने माना कि जिन तीन लोगों का नाम जांचकर्ताओं ने लिया है, वे सभी उनके करीबी रिश्तेदार हैं। इनमें से एक उनका भतीजा है, जिसने उन्हें कार्लो से मिलवाया था। पूर्व वायुसेना प्रमुख के मुताबिक इस हेलिकॉप्टर सौदे के लिए टेंडर जरूर उनके समय जारी हुए थे, लेकिन हेलिकॉप्टर के ब्योरे में कोई बदलाव उनके कार्यकाल में नहीं हुआ। साथ ही यह सौदा भी उनके रिटायर होने के तीन साल बाद हुआ।
एस. पी. त्यागी ने इस मामले में वाजपेयी सरकार में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे ब्रजेश मिश्र पर उंगली उठा दी है। उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा, ‘खरीदे जाने वाले हेलिकॉप्टर के मानक तय करने में मेरा कोई रोल ही नहीं था। उड़ान की ऊंचाई के लिए तय मानक 2003 में बदले गए। उस वक्त के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ब्रजेश मिश्र ने ऐसा करने को कहा था।’ यही नहीं, त्यागी के मुताबिक ठेके का नियम बदलने का फैसला तत्कालीन पीएमओ का था।

आरोप सही हुए तो रद्द होगा सौदा: एंटनी

नई दिल्ली।। भारत के साथ रक्षा सौदे के संबंध में इटली में हुई धांधली के खुलासे पर रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा कि दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो हेलीकॉप्टर सौदा रद्द भी किया जा सकता है।

India's Defence Minister A.K. Antony and China's Defence Minister Liang Guanglie attend a welcoming ceremony before the first ASEAN Defence Ministers Meeting Plus in Hanoi

धांधली के खुलासे पर रक्षा मंत्री ने कहा, ‘हेलीकॉप्टर सौदे की दो जगह पर जांच चल रही है। एक जांच इटली में चल रही है और दूसरी जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई की जांच रिपोर्ट पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।’
ए के एंटनी ने बार-बार जोर देकर कहा कि कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा। पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एस पी त्यागी पर लग रहे आरोपों पर एंटनी ने कहा कि उन्हें त्यागी के नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
गौरतलब है कि रक्षा सौदे के संबंध में भारत के पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एस पी त्यागी पर गंभीर आरोप लगे हैं। इटली की जांच एजेंसी की रिपोर्ट में त्यागी का नाम सामने आया है। कहा गया है कि त्यागी को घूस दी गई थी। घूस देने के आरोप में इटली की पुलिस डिफेंस कंपनी फिनमेक्कनिका के सीईओ को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। फिनमेक्कनिका के सीईओ पर 350 करोड़ रुपये घूस देने के आरोप है।
संदेह है कि वह भारत सरकार को ‘फिनमेकेनिका’ की सहायक कंपनी ‘अगस्तावेस्टलैंड’ द्वारा निर्मित 12 हेलीकॉप्टर बेचे जाने के संबंध में रिश्वत देने के मामले में शामिल थे। एजेंसी के अनुसार अभियोजकों को संदेह है कि ‘अगस्तावेस्टलैंड’ को सौदा दिलाने के लिए करीब पांच करोड़ यूरो (लगभग 362 करोड़ रुपये) सौदे की करीब 10 प्रतिशत राशि रिश्वत में दी गई।
    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें