जयपुर। मोबाइल पर पोर्न फिल्म देखकर एक घरेलु नौकर की नियत बिगड़ गई और उसने अपने मालिक की बेटी को ही हवश का शिकार बनाने की कोशिश कर डाली। नाकाम रहा तो हवश में अंधे हुए इस युवक ने 19 साल की लड़की को मौत के घाट उतार दिया। यह सनसनीखेज घटना एक हफ्ते पहले 5 फरवरी की है और मामले की जांच में जुटी जयपुर पुलिस बुधवार को इसका खुलासा कर पाई।
आप को बता दें कि 5 फरवरी को राजस्थान विधानसभा के पास सत्य विहार कॉलोनी में बी.कॉम की छात्रा का शव उसके घर में मिला था। उसके गले पर गहरे नीले निशान मिले थे। मां ने ज्योति नगर थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया था लेकिन सप्ताह भर की मेहनत पर भी पुलिस को हत्यारों को पता नहीं लगा पाई। हत्या के समय घर में छात्रा के बीमार दादा और एक नौकर ही मौजूद था। ऎसे में पूछताछ के लिए नौकर को हिरासत में लिया गया। लम्बी पूछताछ के बाद पुलिस ने नौकर से असलियत उगलवाने में कामयाब रही।
पुलिस के मुताबिक सत्य विहार निवासी प्रीति ने बेटी ज्योति (19) का शव घर के ऊपर बने कमरे में मिलने की सूचना रात करीब 12 बजे दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि परिजनों ने शव को नीचे लाकर कमरे में पलंग पर रख दिया था। रात को ही शव को एसएमएस की मोर्चरी में रखवाया गया। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने गला घोंटने से मौत की पुष्टि की थी। शव पर खरोंच के निशान भी मिले थे। छात्रा से दुष्कर्म की आशंका होने के कारण विसरा एएफएसल भेजा है। ज्योति कानोडिया कॉलेज में बी.कॉम प्रथम वर्ष की छात्रा थी।
पुलिस को मृतका के दोस्तों पर था शक
ज्योति की एक सहेली दो युवकों के साथ हत्या वाले दिन घर आई थी। नौकर ने ही यह जानकारी पुलिस को दी थी जिसके आधार पर पुलिस जांच मृतका के साथ आए उसके दोस्तों को शक के दायरे में रखकर भी हुई। यह सब नौकर की ही चालबाजी थी जिससे पुलिस गुमराह रहे।
मां नौकरी पर,बहन स्कूल में
ज्योति की मां पीडब्ल्यूडी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। मंगलवार को वह ड्यूटी पर थी। छोटी बहन 9वीं कक्षा की छात्रा है जो स्कूल गई थी। एनजीओ संचालक दादी भी किसी काम से बाहर गई थी। घर के नीचे की मंजिल पर दादा पलंग पर लेटे थे और नौकर (25) उनके पास था। वह घर के अहाते में ही बने सर्वेट `ार्टर में रहता था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें