रांची. राज्यपाल डा. सैयद अहमद ने झारखंड में सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू करने का फरमान जारी कर दिया है। मालूम हो कि राज्य में अभी राष्ट्रपति शासन है। अब राज्यपाल के निर्देश के बाद सभी विभाग सच्चर कमेटी की सलाह को लागू कराने को लेकर रेस हो गए हैं।
क्या है कमेटी की सलाह
सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में सलाह दी गई है कि मुस्लिम बहुल इलाकों में स्थित थानों में मुस्लिम पदाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में मुस्लिम कर्मियों की पदस्थापना की जाए। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर ने सभी सिविल सर्जनों को पत्र भेजकर कमेटी की सलाह को लागू करने का निर्देश दे दिया है। इसके तहत अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों के अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में प्रमुखता से मुस्लिम कर्मियों का पदस्थापन किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने सभी स्वास्थ्य योजनाओं, परियोजनाओं तथा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान (एनआरएचएम) के कार्यक्रमों के अल्पसंख्यक क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार के लिए उर्दू भाषा में पंपलेट बांटने, पोस्टर, पेंटिंग आदि का निर्देश भी दिया है।
साथ ही उन्होंने सभी स्वास्थ्य योजनाओं, परियोजनाओं तथा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान (एनआरएचएम) के कार्यक्रमों के अल्पसंख्यक क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार के लिए उर्दू भाषा में पंपलेट बांटने, पोस्टर, पेंटिंग आदि का निर्देश भी दिया है।
राज्यपाल ने गृह विभाग से मांगा मुस्लिम पुलिसकर्मियों का डाटा
उल्लेखनीय है कि हाल ही में कल्याण विभाग की समीक्षा में राज्यपाल ने सच्चर कमेटी की सलाह को लागू किए जाने को लेकर जानकारी मांगी थी। इसी तरह गृह विभाग मुस्लिम पुलिसकर्मियों व अधिकारियों का डाटा इक_ा करने में जुटा हुआ है। गृह से यह आंकड़ा मांगा गया है कि राज्य में कितने मुस्लिम पुलिसकर्मी हैं, मुस्लिम बहुल इलाके कौन-कौन से हैं और इन क्षेत्रों में तैनाती का क्या हाल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें