newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

22 मार्च 2013

एफडीआई के 2,609 करोड़ के 12 प्रस्तावों को मंजूरी

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि उसने 2,609.27 करोड़ रुपये के 12 प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्तावों को मंजूरी दी है।
इन प्रस्तावों में सबसे बड़ा प्रस्ताव अहमदाबाद की एक औषधि कम्पनी क्लैरिस ओत्सुका लिमिटेड के लिए है। कम्पनी अपने कुछ कारोबार को 1,5 करोड़ रुपये के एफडीआई के साथ एक नए संयुक्त उपक्रम में समाहित कर रही है।
विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने 13 फरवरी को एक बैठक में इन एफडीआई प्रस्तावों को मंजूरी दी थी।
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ''विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की 13 फरवरी की बैठक की सिफारिशों के आधार पर सरकार ने 2,69.27 करोड़ रुपये के 12 एफडीआई प्रस्तावों को मंजूरी दी।''
ताजा मंजूरी के तहत मुम्बई की कम्पनी ग्लीनवेड पाइप सिस्टम्स इंडिया प्राइवेट में 800 करोड़ रुपये का एफडीआई होगा और डेकाथलॉन स्पोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 700 करोड़ रुपये का एफडीआई होगा।
सरकार ने एक प्रस्ताव खारिज कर दिया, जबकि नौ अन्य प्रस्तावों को आगे के लिए टाल दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें