newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

23 मार्च 2013

पाक को आर्थिक मदद बंद के लिए संशोधन पेश

वाशिंगटन। राष्ट्रपति पद की महत्वाकांक्षा रखने वाले एक रिपब्लिकन सीनेटर ने सीनेट के समक्ष एक संशोधन प्रस्ताव रखा है जिसमें मांग की गई है कि जब तक शकील अफरीदी की जेल से रिहाई नहीं होती तब तक पाकिस्तान को सभी तरह की विदेशी आर्थिक मदद बंद कर दी जाए। शकील अफरीदी ने ओसामा बिन लादेन को पकड़ने और उसे मार डालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

सीनेटर रैंड पॉल ने यह संसोधन पेश किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की हरकतें अस्वीकार्य हैं और यह ऐसे किसी भी देश के लिए स्वीकार्य नहीं है, जो अमेरिकी करदाताओं का एक भी डॉलर प्राप्त करने की ख्वाहिश रखता है विशेषकर तब जब वे यह मानते हों कि पाकिस्तान सबसे बड़े लाभ पाने वाले देशों में एक है।

पॉल ने कहा कि पाकिस्तान को विदेशी आर्थिक मदद अफरीदी की जेल से रिहाई तक निश्चित रूप से बंद कर देनी चाहिए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। केंटूकी से सीनेटर पॉल वर्ष 2016 में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवारों में शामिल हैं।

यह पहली बार नहीं है, जब सीनेटर पॉल इस तरह का प्रस्ताव लाए हों लेकिन उनके पूर्व के प्रयास सफल नहीं हो पाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें