newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

24 मार्च 2013

रायबरेली में आज सोनिया, कार्यकर्ताओं से मिलेंगी.


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज एक दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचेंगी. रायबरेली में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी. इसके अलावा सोनिया कई परियोजनाओं की आधारशीला रखेंगी, जिसमे एफएम रेडियो और गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल शामिल है.
सोनिया गांधी दस बजे फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरेंगी. इसके बाद आकाशवाणी के रायबरेली केंद्र का शिलान्यास करने के बाद पोस्ट आफिस भवन व रेल कोच फैक्ट्री के नवनिर्मित प्रांगण का उद्घाटन करेंगी.
सोनिया गांधी कन्या इंटर कालेज की आधारशिला रखने के साथ ही सोलर लाइट योजना का शुभारंभ करेंगी. शाम को जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में भाग लेने के बाद दिल्ली लौट जाएंगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें