newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

2 अप्रैल 2013

बारात की बस में करंट से 7 की मौत

32 यात्री भर्ती, कई गंभीर 


चूरू, 2 अप्रेल। सरदारशहर थाना इलाके में आज सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में 11 हजार केवी की हाइटेंशन लाइन से एक बस के छू जाने के कारण बस में करंट फैल गया। इस दिल दहला देने वाले हादसे में 7 की मौत मौके पर ही मौत हो गई। 32 जने गंभीर रूप से झुलस गए, इनमें 20 की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। इन सभी को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।

bus-currentबस में सवार सभी लोग एक बरात में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। इस घटनाक्रम की सूचना के साथ ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया। जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित सभी आला अफसर मौके के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार बीकानेर के सातासर से बारात की बस भानीपुरा थानांतर्गत मुगलसर बड़ा गांव गई थी। वापसी में सरदारशहर थाना इलाके के लोढ़ासर गांव के पास जब यह बस गुजर रही थी, अचानक पूरे बस में तेजी से करंट दौड़ पड़ा।
जब तक बाराती माजरा समझ पाते 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन से आए करंट में सात की जान ले ली और अन्य सभी बाराती झुलस गए। मौके का भयावह मंजर देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। थानाप्रभारी, वृत्ताधिकारी, एएसपी सहित सभी आला अफसर दल-बल सहित मौके पर पहुंचे और जो भी साधन मिला उसमें डालकर झुलसे बारातियों को आसपास के अस्पताल पहुंचाया। पीबीएम अस्पताल बीकानेर में गंभीर हालत में पहुंचे 20 जनों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। जिला प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है।
बिजली करंट से 4 मरे
महानगर संवाददाता
जयपुर, 2 अप्रेल।राज्य में अलग-अलग स्थानों पर देर रात बिजली का करंट लगने से एक किशोरी सहित चार जनों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार नागौर जिले के नावां क्षेत्र में बबलेश (17) पुत्री नाथसिंह देर रात कपड़ों पर इस्त्री करते समय अचानक हुए शार्ट सर्किट से फैले करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। गंभीरावस्था में उसे स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया, वहां से जयपुर एसएमएस अस्पताल भर्ती करवाया गया। जहां
उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बस्सी थाना इलाके में शिव कॉलोनी निवासी राजेश (56 ) पानी की मोटर का तार लगा रहा था। अचानक तेज झटके के साथ करंट पूरे शरीर में दौड़ गया जिससे राजेश बुरी तरह झुलस गया। बदहवास हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सीकर जिले के नीमकाथाना में कैलाश (35) पुत्र हीरालाल घर में ही बिजली का बोर्ड ठीक करते समय करंट से झुलसने से मौत का शिकार हुआ।
भरतपुर के शहदपुरी निवासी महेश (25) पुत्र प्रभात छत पर कूलर लगाते समय करंट के झटके का शिकार हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें