newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

22 अप्रैल 2013

प्रदर्शनकारियों से डरी दिल्ली सरकार, बंद किए तीन मेट्रो स्टेशन


प्रदर्शनकारियों से डरी दिल्ली सरकार, बंद किए तीन मेट्रो स्टेशननई दिल्ली। गुड़िया रेप कांड से एक बार फिर देश की राजधानी में लोग सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। सरकार को एक बार फिर से पिछले वर्ष 16 दिसंबर के बाद हुए प्रदर्शनों की तरह ही आसार बनते दिखाई दे रहे हैं। लिहाजा सुरक्षा का हवाला देते हुए एहतियातन दिल्ली मेट्रो के तीन स्टेशन अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिए हैं।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम के प्रवक्ता ने बताया कि रेसकोर्स और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों को सुबह सवा दस बजे से अगली सूचना तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। इन स्टेशनों पर ट्रेन नहीं रुकेगी और यात्री न तो स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे और न ही बाहर जा सकेंगे। गुड़िया रेप कांड के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचने से रोकने के लिए रेसकोर्स स्टेशन को भी बंद किया गया है। रेसकोर्स मेट्रो स्टेशन को कल शाम पौने सात भी बंद किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें