newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

5 अप्रैल 2013

क्या देश भर में गुजरात दंगे करवाना चाहते हैं मोदी: कांग्रेस

नई दिल्ली। भाजपा में पीएम पद के सबसे बडे़ उम्मीदवार माने जाने वाले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर अब कांग्रेस ने कटाक्ष करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि कांग्रेस को डर है कि कहीं मोदी की मंशा पूरे देश में वही सब कराने की न हो जो उन्होंने गुजरात में कराया। तिवारी का यहां पर संकेत गुजरात दंगों से था।
    गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा था कि अब सभी को देश का कर्ज चुकाना होगा। अपने इस बयान के साथ उन्होंने इशारों ही इशारों में यह साफ कर दिया था कि वह खुद भी पीएम पद की उम्मीदवारी के लिए पूरी तरह से फिट हैं। मोदी के बयान पर कांग्रेस ही नहीं एनडीए के घटक दल भी मोदी के खिलाफ सुर अलापने से नहीं चूक रहे हैं।
    मोदी की मुखालफत करने वाली जेडीयू के प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने मोदी से बयान के बाबत सफाई मांगी है। जेडीयू यूं भी मोदी के खिलाफ खुलकर मैदान में है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार सार्वजनिक तौर पर मोदी के खिलाफ बोल चुके हैं।
    गांधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हर बच्चे का कर्तव्य है कि वह भारत माता का कर्ज चुकाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें