newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

5 अप्रैल 2013

वसुंधरा की यात्रा में ‘मोदी-मोदी’ की गूंज, राजनाथ सिंह हुए बैचेन

वसुंधरा की यात्रा में ‘मोदी-मोदी’ की गूंज, राजनाथ सिंह हुए बैचेन
जयपुर। राजस्‍थानन के राजसमंद के चारभुजा में भाजपाध्‍यक्ष राजनाथ सिंह और प्रदेशाध्‍यक्ष वसुंधरा राजे के सामने ही नरेंद्र मोदी के नारे लगने लगे। हर कोई मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का नारा लगा रहा था। राजनाथ सिंह जैसे ही भाषण देने लगे तो भीड़ ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। मामला बेकाबू होता देख राजनाथ ने कहा कि हां, हां, मैंने सुन लिया, अब शांत हो जाएं। भीड़ पर असर नहीं हुआ और नारे जारी रहे। राजनाथ सिंह के भाषण के आखिरी तक अव्यवस्था बनी रही। अधिकतर लोग खड़े ही रहे। राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में भाजपा शासित राज्यों की जमकर तारीफ की, लेकिन एक बार भी मोदी के नाम का जिक्र तक नहीं किया।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने 10 साल बाद गुरुवार को तीर्थस्थल चारभुजाजी से सुराज संकल्प यात्रा शुरू करते हुए चुनावी शंखनाद किया। भाजपाध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वसुंधरा ने कांग्रेस सरकार पर जमकर प्रहार किए। चार साल तक गायब रहने के कांग्रेस नेताओं के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, मैं चार साल तक प्रदेश की जनता के दिलों के बीच थी। 
 
दस साल बाद वसुंधरा राजे फिर से कोई यात्रा कर प्रदेश में चुनावों की तैयारी कर रही हैं। इससे पहले 2003 में वसुंधरा राजे ने चुनावों से पहले पूरे प्रदेश में यात्रा की थी। राजसमंद जिले के तीर्थस्थल चारभुजाजी में एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें