newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

20 अप्रैल 2013

लद्दाख में चीनी सैनिकों ने डाला डेरा

नई दिल्ली: चीनी सैनिक भारतीय सरजमीं में पूर्वी लद्दाख के दौलत बेग ओल्दी (डी.बी.ओ.) में घुस गए और तंबू तान कर एक चौकी भी बना ली है और इस तरह उन्होंने भारतीय सैनिकों से टकराव के लिए आधार तैयार कर दिया है। 

उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पी.एल.ए.) की एक पलटन 15 अप्रैल की रात भारतीय भूक्षेत्र में 10 किलोमीटर अंदर तक डी.बी.ओ. सैक्टर के बरथे में घुस गई और यहां डेरा जमा लिया। यह स्थान करीब 17,000 फुट की उंचाई पर है। चीनी सैनिकों ने वहां तंबू तानकर एक चौकी भी बना ली है। उन्होंने बताया कि चीनी सेना की पलटन में आमौतर पर 50 सैन्यकर्मी होते हैं।    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें