जयपुर। सांगानेर बाजार में गुरुवार शाम को पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने की
बात को लेकर हुए मामूली झगड़े के बाद दो समुदाय के लोगों के बीच झगड़ा हो
गया। दो घंटे तक दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव हुआ।
उपद्रवियों ने वाहनों व हैंडमेड पेपर फैक्ट्री में आग लगा दी। पथराव के
दौरान मामले को शांत कराने में लगे पुलिस कमिश्नर व एसीपी सांगानेर सहित कई
पुलिस अधिकारी व दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। घायल पुलिस
अधिकारियों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने दो घंटे
बाद तीन वज्र वाहन मंगाए। इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, तब
जाकर स्थिति पर नियंत्रण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें