newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

16 अग॰ 2013

दिग्विजय बोले, मोदी की सत्ता की भूख की कोई सीमा नहीं

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए गए भाषण के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कांग्रेसी नेताओं ने हमले तेज कर दिए हैं। केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा खलनायक कहें जाने के अगले ही दिन वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने उन्हें सत्ता का भूखा व्यक्ति करार दिया।

न्होंने एक ट्वीट में कहा है कि वह इस संबंध में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से पूरी तरह से सहमत हैं कि नरेंद्र मोदी सत्ता के भूखे व्यक्ति हैं। उनके लिए इस भूख की कोई सीमा नहीं है।

गौरतलब है कि भुज में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए मोदी के भाषण के बाद उनके ऊपर न सिर्फ कांग्रेस बल्कि खुद उनके अपने ही लोगों ने तीर चलाने में कोई देरी नहीं दिखाई है।

मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में जिस तरह से प्रधानमंत्री के ऊपर निशाना साधा उसको लेकर वह खुद अपनी ही पार्टी के निशाने पर आ गए। पहले आडवाणी ने कहा कि यह दिन किसी पर भी आरोप-प्रत्यारोप का नहीं है। इसके लिए पूरा साल पड़ा है। वहीं एनडीए की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी मोदी के भाषण पर गहरी नाराजगी जाहिर की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें