newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

30 नव॰ 2012

Aakash manufacturer dismisses controversy over Chinese parts


United Nations: Amid controversy over parts of the Aakash tablet being made in China, CEO of its manufacturing firm said he is "proud" that certain components of the low-cost tablet were sourced from Beijing as he dismissed the controversy over the issue as "sensationalism".

The Aakash 2 tablet, hailed as an example of Indian innovation, was unveiled at the UN headquarters by Secretary General Ban Ki-moon yesterday on the occasion of India's Presidency of the Security Council.

The USD 40 tablet ran into controversy after reports surfaced that parts of the device, like the motherboard, were manufactured in China and only the final assembly and programming was done in India.

The made-in-China controversy caught up with Datawind CEO Suneet Singh Tuli as he presented the tablet to the UN chief and spoke in detail about the potential of Aakash to significantly alter the Indian education landscape.

"Over the last 72 hours I have dealt with this controversy that the Aakash tablet is not 100 percent made in India. Why is that a controversy," Tuli said in response to questions about certain components of the tablet sourced globally.

He said certain parts of the Aakash 2 tablet were secured globally, including the touchscreen which was manufactured in Canada, motherboards and kitting from China and the final assembly and programming in India.

"Parts of the tablet are made in different parts of the world. I am proud that the motherboard and kitting is done in China. I am proud that we are setting up six manufacturing facilities in India with six different partners," Tuli said.

The India-born chief of Datawind said the controversy exists because he was the only proponent who had proposed that the tablet be made locally.

"Because I have been a big proponent of local manufacturing, that is why this controversy exists. China and India are neighbours. China is part of the global community. In my mind there is no controversy, all that there is is sensationalism," Tuli said.

Tuli termed the Aakash tablet as a story not just of Indian innovation, but "a story of global innovation led by India, an idea that the Indian government decided to aggressively implement.

Datawind had said that for the first 10,000 units for IIT, and for the sake of "expediency", the motherboards and kits were manufactured in its Chinese subcontractor's facilities.

The units were 'kitted' in China at various manufacturers while the final assembly and programming happened in India.

Tuli said "too much is being made" about the sourcing of parts from China.

"If the customer does not have any objection to it, why should anybody else have any objection to it. We are the ones who have been pushing everybody to make more of the tablet in India. People who doubt that this can be done in India should not have an inferiority complex," Tuli said.

"We need to focus on the opportunity that exists. Just because some components were made in China to get started should not cause anybody any great concern," Tuli said.

He added that it may not be possible to manufacture the entire tablet solely in India as certain components need to be procured from different parts of the world.

"Greater effort needs to be made for local manufacturing," he said.

India's Permanent Representative to the UN Hardeep Singh Puri, who organised the launch of the tablet at the world body, said when the Indian government had floated the global tender for the tablet, there was not any stipulation that it had to be made entirely in India.

"No where does it say this is an Aakash 2 tablet made in India exclusively or even partially. It is a very poor attempt at orchestrating a controversy when you realise that the Aakash 2 was going to be showcased in New York," Puri said.

China's Ambassador to the UN Li Baodong also attended the event with Puri saying his Chinese counterpart came for the launch of the tablet "to show his solidarity."

Puri said he decided to utilise India's presidency to showcase the tablet only after getting confirmation that President Pranab Mukherjee would be unveiling the tablet in India on November 11.

Tuli said the product is being made at a price that no one had thought would be possible and as time goes by, "we will manufacture more in India."

"I wish those people who are unhappy with it can show me the 100 percent Indian-made products they use," he said, adding that the computers on which reports of parts of Aakash being sourced from China were being written also have been made in China.

Tuli said India's first touchscreen panel plant is being set up in Amritsar and it is expected to be fully functional within the next 30 days with an initial capacity of three million units.

Once the plant becomes operational, touchscreens which are currently manufactured in Canada would be made in India.

"We are big believers in local manufacturing and in vertical integration of manufacturing. We believe that over time, within the next year as the touchscreen manufacturing happens in India, the motherboards will also be made in India. China and other countries around the world will play a role in providing components and other value adds to the product.

"This is a global story," he said.

Tuli said he is targeting to bring down the price of the tablet from 40 dollars to 25 dollars in the next 18 months.

"Nobody thought it was possible to build a tablet PC in this price range. This requires a form of frugal innovation that is unique to India and developing countries. Frugal innovation does not mean creating an iPad killer. It is about creating an iPad for the 'rickshaw-wala' and for the mass of the market," Tuli added.

समीक्षा : `तलाश` में ट्रिक, रहस्‍य, रोमांच का भरपूर तड़का

Talaash



किसी थ्रिलर फिल्‍म की पटकथा लिखना और उसे रुपहले पर्दे पर मूर्त रूप देना कभी आसान काम नहीं रहा है। रीमा काग्‍जी के निर्देशन में बनी फिल्‍म तलाश की कहानी में ट्रिक, रहस्‍य, रोमांच आदि का भरपूर तड़का है। कहानी सशक्‍त होने के साथ-साथ फिल्‍म के आगे बढ़ने पर कोई अनुमान लगाना काफी कठिन होता है। इसमें कोई शक नहीं है कि इस फिल्‍म को देखने समय दर्शक काफी थ्रील महसूस करेंगे। मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की ‘तलाश’ ने इस हफ्ते सिनेमाघरों में दस्तक दी है।

रीमा और जोया अख्‍तर द्वारा लिखित इस फिल्‍म की शुरुआत से ही दर्शक बंध जाएंगे और अंत तक इसकी कहानी में खोये रहेंगे। नुकसान, धोखा और बदले की कहानी से युक्‍त फिल्‍म तलाश सच्‍चाई के कई मायनों से रूबरू करवाती है और कई सवालों को भी जन्‍म देती है। हालांकि दर्शकों को इस फिल्‍म की कई चीजें गहराई से सोचने पर भी मजबूर करती है।

आमिर खान की फिल्म ‘तलाश’ एक मर्डर मिस्ट्री है। इस फिल्म में आप एक उलझे हुए केस की कड़ी लगातार बनते और बिगड़ते हुए देखेंगे। रीमा काग्ती की इस फिल्म की पटकथा मजबूत है। इसके अलावा मुख्य किरदारों ने काफी दमदार अभिनय किया है। हालांकि फिल्म की रफ्तार कभी-कभी धीमी मालूम पड़ती है।

इस फिल्‍म आमिर खान एक इंस्पेक्टर सुरजन सिंह शेखावत के किरदार में है। एक होशियार और ईमानदार आमिर को हाई प्रोफाइल एक्सीडेंट के केस को सुलझाना होता है। इस केस की तफतीश करने में आमिर को लगातार उलझनों और मुश्किलों से गुजरना पड़ता है।

मुंबई में एक रात समुद्र की गहराइयों में एक कार गिर जाती है। कुछ शुरुआती रिपोर्ट में इसे एक हादसा बताया जाता है। इंसपेक्‍टर सुर्जन सिंह शेखावत (आमिर खान) इस केस की जांच करते हैं और इसमें ब्‍लैकमेलिंग का मामला पता चलता है। जिसका इस हादसे कोई जुड़ाव हो सकता है। इस केस की जांच करते समय वह तेहनुर (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) और वेश्‍या रोजी (करीना कपूर) के संपर्क में आते हैं। इस केस में कॉल गर्ल करीना कपूर उनकी मदद करती है। हत्यारे तक पहुंचने की कहानी इतनी दिलचस्प है कि आपका हर किरदार की तरफ शक करने को मजबूर होंगे।
पिछली फिल्मों की तरह आमिर खान ने इस फिल्म में भी अपने किरदार को बखूबी निभाया है। उन्होंने एक इंस्पेक्टर और दुखी बाप के भाव को बारीकी से दर्शाया है। करीना कपूर एक खूबसूरत कॉलगर्ल की भूमिका में हैं। फिल्म में उनके आने से सस्पेंस और बढ़ जाता है। वहीं रानी मुखर्जी ने आमिर की पत्नी रोशनी शेखावत का किरदार निभाया है। अभिनय की बात करें तो रानी भी आमिर से कहीं पीछे नहीं दिखाई दी हैं। रानी ने अपनी आंखो में बेटे की मौत का गम और उससे पनपी जिंदगी के अधूरेपरन को दर्शाया है।

शुरुआत में तलाश फिल्म की गति तेज़ रहती है। पहले आधे घंटे में फिल्म दर्शकों को बांधे रखती है। लेकिन इसके बाद के भाग के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता। इंटरवल से पहले एक अनोखे मोड़ से फिल्म वापस दर्शकों को हैरत में डाल देती है। दर्शक इस फिल्‍म का क्लाइमेक्स को देखकर हैरान रह जाएंगे। रीमा काग्ती की यह फिल्म वाकई में देखने लायक है और फिल्म आपको अंत तक बांधकर रखती है।

फिल्म तलाश के मुख्‍य किरदार हैं आमिर खान, करीना कपूर और रानी मुखर्जी। इस फिल्‍म की निर्देशक हैं रीमा काग्ती।

मनीषा कोईराला को अस्पताल से मिली छुट्टी


मुम्बई: अभिनेत्री मनीषा कोईराला को यहां शुक्रवार सुबह अस्पताल से छुट्टी मिल गई। कथित तौर पर बेहोश हो जाने के बाद उन्हें बुधवार को शहर के जसलोक अस्पताल में दाखिल कराया गया था। उनकी तबियत खराब होने के कारण का हालांकि पता नहीं चल पाया है। जसलोक अस्पताल के प्रवक्ता कृष्णकांत दास्यम ने कहा कि मनीषा को शुक्रवार सुबह छुट्टी दे दी गई। उन्होंने अपने तबियत के बारे में कुछ भी सार्वजनिक नहीं किए जाने के लिए अनुरोध किया है, इसलिए मुझे इस बारे में कुछ भी कहने की अनुमति नहीं है।

42 वर्षीया मनीषा नेपाल के प्रभावशाली परिवार से हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। उनकी पहली फिल्म सौदागर 1991 में आई थी। हाल में उन्होंने राम गोपाल वर्मा की फिल्म `भूत रिटर्न्‍स` से वापसी की है।

छेड़खानी पर रोक: SC ने जारी किए दिशानिर्देश


नई दिल्ली: छेड़खानी के नतीजे को खतरनाक करार देते हुए उच्चतम न्यायालय ने इस समस्या से निपटने के लिए शुक्रवार को कई दिशानिर्देश जारी करते हुए सरकार से सार्वजनिक स्थलों पर सादे परिधान में महिला पुलिसकर्मियों को तैनात करने को कहा है।

न्यायमूर्ति केएस राधाकृष्णण और दीपक मिश्रा की पीठ ने कहा कि सभी राज्य और केंद्रशासित क्षेत्र की सरकारों को बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशनों, सिनेमा थियेटरों, शापिंग मॉल, पार्क, बीच, सार्वजनिक बस, धार्मिक स्थलों पर सादे परिधान में महिला पुलिस अधिकारियों को तैनात करने का निर्देश दिया जाता है जिससे कि छेड़खानी की घटनाओं पर नजर रखी जा सके। अदालत ने कहा कि दिशानिर्देश जरूरी हैं क्योंकि इस अपराध से निपटने के लिए एक समान कानून नहीं है।

पीठ ने कहा कि हमने गौर किया है कि देश में प्रभावशाली तरीके से छेड़खानी पर रोक लगाने के लिए एक समान कानून नहीं है।

Psy the wacky Korean singer made YouTube history



 Park Jae-Sang
 Psy made his quirky debut in South Korea's K-pop industry back in 2001 but it wasn't until July that he began shooting to global fame with "Gangnam Style" - now the most-watched video of all time on YouTube.

A rare sense of humour and irony distinguished the chubby rapper, now 34, from his peers in the manufactured world of K-pop and made him an unlikely worldwide success.

As of Sunday "Gangnam Style" - whose wacky music and dance moves mock the hedonistic lifestyle of the upmarket southern Seoul neighbourhood - had registered almost 814 million views in four months.

The video has inspired thousands of online imitations of Psy's famous horse-ride dance, and flash mobs of tens of thousands in Paris, Rome and Milan.

The song peaked at number two on the US Billboard's pop chart for seven weeks in a row after sweeping the charts in countries including Australia and Britain.

World figures swept up in the fever include UN secretary general Ban Ki-moon, British Prime Minister David Cameron and US President Barack Obama, who either tried out the dance or marvelled at its popularity.

Psy, whose real name is Park Jae-Sang, gained the ultimate showbiz accolade by teaming up with Madonna in the pop diva's concert and performing a special version of "Gangnam Style" with MC Hammer in the American Music Awards.

YouTube called the music video - which Saturday overtook Justin Bieber's "Baby" in number of views - "a massive hit at a global level unlike anything we've ever seen before".

Billboard.com noted it racked up the YouTube milestone in about four months compared to more than two years for "Baby", calling it "nothing short of a pop culture phenomenon".

Psy's dramatic rise has been viewed with a mixture of pride and surprise in his home country, whose music industry has long been dominated by prettified, highly-manufactured girl and boy bands.

Having taken Asia by storm over the past decade with bubblegum hooks and dance moves staged with military precision, K-pop in recent years has garnered a small but growing fan base among teenagers in parts of Europe and America.

But none has come close to the worldwide popularity of the homely Psy.

"Psy is right at the opposite of our typical K-pop stars who are extremely preened and whose every single move is strictly dictated by their agent," prominent music critic Kang Hun told AFP.

Humour, especially satire, is rare in the mainstream Korean music scene and that, coupled with Psy's embrace of his anti-pop idol looks, has set him apart.

The singer, well known at home for his humorous and explosive stage performances, has long been a somewhat provocative figure in Korea.

He was once convicted in Seoul of smoking marijuana. Several of his earlier songs and music videos were banned for those aged under 18 because of what state censors deemed to be overly sexual lyrics or bad language.

In 2007 Psy was forced to serve a second period of compulsory military service after it was revealed that he had continued with his showbiz interests during his first two-year stint.

"Psy has long had very freewheeling, humorous and even provocative elements in his songs which are utterly lacking in most young K-pop idols," Kang said.

"I think 'Gangnam Style' is a pinnacle of such a humourous, non-serious bad-boy style of his. And apparently people around the world can relate to his self-deprecating sense of humour."

Psy himself says he invites laughter and not ridicule.

"My motto is to be funny, but not stupid," he once said in an interview with Yonhap news agency.

It remains to be seen if "Gangnam Style" will prove anything more than a one-hit wonder. Psy is set to release a new album in English and Korean early next year which will be distributed globally.

But even if it takes off, it will be hard to replicate the success of "Gangnam Style", said Han Koo-Hyun, the head of the Korean Wave Research Institute.

"His next song will be able to rack up at least hundreds of millions of views due to the popularity of 'Gangnam Style' but will never be more popular than 'Gangnam Style', said Han.

"This is too huge a success to accomplish twice."

29 नव॰ 2012

एफडीआई पर संसद में शक्ति परीक्षण अगले सप्ताह


बहु ब्रांड खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मुद्दे को लेकर संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच अगले सप्ताह शक्ति परीक्षण होने जा रहा है। लोकसभा ने मत विभाजन के प्रावधान वाले नियम 184 के तहत चार और पांच दिसंबर को सदन में एफडीआई पर चर्चा कराने का फैसला किया है। विपक्ष एफडीआई पर मत विभाजन वाले प्रावधान के तहत चर्चा कराने की मांग पर अड़ा हुआ था जिसके चलते लगातार चार दिन तक दोनों सदनों की कार्यवाही ठप रही थी। राज्यसभा में भी इसी प्रकार की व्यवस्था के तहत चर्चा होगी लेकिन विभिन्न राजनीतिक दलों से विचार विमर्श के बाद इसका दिन और समय तय किया जाना अभी बाकी है।
लोकसभा में मत विभाजन के प्रावधान वाले नियम के तहत एफडीआई पर चर्चा के लिए तैयार होने के बाद संसद में पिछले कई दिनों से बना गतिरोध आज समाप्त हो गया। इस मसले का समाधान निकालने के लिए सर्वदलीय बैठक और संप्रग नेताओं से विचार विमर्श के बाद सरकार ने नियम 184 के तहत बहस कराने पर सहमत होने के संकेत दिए थे। संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने भी विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और अरुण जेटली से बुधवार को मुलाकात की थी। भाजपा लगातार इस बात पर अड़ी थी कि मत विभाजन के प्रावधान वाले नियम के तहत चर्चा कराए जाने तक संसद नहीं चलने दी जाएगी। अब अगले सप्ताह इस मसले पर शक्ति परीक्षण होगा। 15वीं लोकसभा में इस प्रकार का यह पहला मौका होगा। ऐसे अवसर बिरले ही होते हैं जब कार्यपालिका के किसी फैसले पर मत विभाजन के नियम के तहत सदन में चर्चा होती है।
सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी तथा संप्रग के घटक दल द्रमुक का इस मुद्दे पर सरकार को अस्थिर नहीं होने देने का आश्वासन मिलने के बाद संप्रग शक्ति परीक्षण में अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रहा है। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा, ''एफडीआई मुद्दे पर नियम 184 के तहत चर्चा के लिए मुझे 30 नोटिस मिले हैं। मैंने चर्चा की अनुमति देने के लिए प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।’’
लेकिन राज्यसभा में सरकार को असहज स्थिति का सामना करना पड़ सकता है जहां सपा ने आज कहा कि वह उच्च सदन में एफडीआई के खिलाफ वोट देगी। राज्यसभा में संप्रग के पास बहुमत नहीं है। उच्च सदन में सपा के नेता रामगोपाल यादव ने कहा, ''यदि सरकार यहां इस मुद्दे को लेकर आयी तो हम एफडीआई के खिलाफ वोट देंगे।’’ सपा के राज्यसभा में नौ सदस्य हैं। राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी की अध्यक्षता में हुई सभी दलों के नेताओं की बैठक के बाद संसदीय मामलों के राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि सरकार एफडीआई पर नियम 168 के तहत चर्चा कराने को तैयार है जिसमें मतविभाजन का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से विचार विमर्श के बाद चर्चा का दिन और समय तय होगा। उच्च सदन में संप्रग और उसके सहयोगियों की संख्या 94 है। दस मनोनीत सदस्य भी मत विभाजन में सरकार के पक्ष में जा सकते हैं। सदन में बसपा के 15 और सपा के नौ सदस्य हैं। सात निर्दलीयों में से तीन-चार सदस्य सरकार का समर्थन कर सकते हैं। सरकार को बाहर से समर्थन देने वाली बसपा ने कहा है कि वह इस मुद्दे पर सदन में चर्चा के दौरान अपने पत्ते खोलेगी।
545 सदस्यीय लोकसभा में संप्रग को करीब 265 सांसदों का समर्थन हासिल है और समाजवादी पार्टी (22) तथा बसपा (21) के समर्थन के बाद सत्तारुढ़ गठबंधन के समर्थकों की संख्या 300 को पार कर जाएगी जो कि 273 के आवश्यक आंकड़े से काफी ज्यादा है।
इस बीच, भाजपा ने एफडीआई पर चर्चा के मुद्दे पर राज्यसभा और लोकसभा में सरकार पर ‘‘दोहरे मानदंड’’ अपनाने का आरोप लगाया। भाजपा नेता वेंकैया नायडू ने सवाल किया कि लोकसभा में मत विभाजन वाले नियम के तहत चर्चा कराने पर राजी होने के बावजूद कांग्रेस राज्यसभा में ऐसे नियम से क्यों भाग रही है। संसद के बाहर संवाददाताओं से नायडू ने कहा, ''इस प्रकार की तिकड़मबाजी से कांग्रेस को कोई फायदा नहीं होगा। यह वार कांग्रेस को भारी पड़ेगा। अन्यथा राज्यसभा और लोकसभा में अलग अलग मापदंड अपनाने का कोई तर्क नहीं है।’’ उनके पार्टी सहयोगी रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''भाजपा संसद को चलाना चाहती है। हम मत विभाजन के प्रावधान वाले नियम के तहत एफडीआई पर चर्चा चाहते हैं दोनों सदनों में। लेकिन सरकार जुगाड़ बिठाने में लगी है। देश कब तक इंतजार करता रहेगा। सरकार चर्चा से भाग रही है। हम बार बार मत विभाजन वाले नियम के तहत चर्चा की मांग कर रहे हैं।’’

संजीव भट्ट की पत्नी मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी


गुजरात में निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट ने आज घोषणा की कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर शहर के मणिनगर विधानसभा क्षेत्र से राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी। श्वेता भट्ट ने कहा, ‘‘हां, मैं मणिनगर से मोदी के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ूंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम गुजरात में लोकतंत्र से काफी दूर हट गए हैं और इसकी बहाली के लिए सभी को प्रयास करना होगा। मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना लोकतंत्र के लिए हमारे प्रयास और लोकतंत्र विरोधी ताकतों को रोकने के लिए एक तार्किक कदम है।’’
उन्होंने कहा कि वह अपना नामांकन पत्र जल्द दाखिल करेंगी। संजीव भट्ट ने गत वर्ष उच्चतम न्यायालय में दायर एक हलफनामे में वर्ष 2002 के दंगों में मोदी पर कथित सहअपराध के आरोप लगाये थे। भट्ट ने इसके साथ दंगों की जांच करने वाले नानावती आयोग के समक्ष मोदी के खिलाफ गवाही भी दी थी। भट्ट एसआरपी प्रशिक्षण विद्यालय के प्रधानाचार्य थे और राज्य सरकार ने उन्हें बाद में निलंबित कर दिया था।

भाजपा छोड़ते समय भावुक हो उठे येदियुरप्पा



भारतीय जनता पार्टी के साथ एक लंबा अरसा बिताने के बाद उसकी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा कर चुके कर्नाटक में भाजपा के मजबूत नेता बीएस येदियुरप्पा आज पार्टी से अपने लंबे जुड़ाव को याद करके भावुक हो गये। हालांकि उन्होंने भाजपा नेताओं पर अपने खिलाफ ‘षड्यंत्र’ रचने को लेकर आज भी निशाना साधा। आंखों में आ रहे आंसुओं को रोकने की कोशिश करते हुए उन्होंने कहा ‘‘पार्टी ने मुझे सब कुछ दिया और मैंने भी पार्टी के लिए अपना सर्वस्व कुर्बान कर दिया।’’ येदियुरप्पा ने कहा कि वह अपने (भाजपा के) ही लोगों के कारण पार्टी छोड़ रहे हैं। वे नहीं चाहते कि मैं पार्टी में बना रहूं, इसीलिए मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और विधायक पद से भी इस्तीफा दे रहा हूं।
समझा जाता है कि आज दोपहर वह अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष केजी बोपैया को सौंप देंगे। येदियुरप्पा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा भी फैक्स से भेजेंगे। येदियुरप्पा ने कहा कि भाजपा में कुछ लोग नहीं चाहते थे कि मैं मुख्यमंत्री बनूं। वे मुझे किनारे लगाना चाहते थे। मैं पिछले एक साल से काफी धैर्य के साथ इसकी अनदेखी कर रहा था। उन्होंने कहा ‘‘मैं काफी दुख के साथ पार्टी छोड़ रहा हूं।’’ किसी भी व्यक्ति का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा कि राज्य के कुछ नेताओं ने ‘‘मेरी पीठ में छूरा भोंका है।’’
येदियुरप्पा ने कहा कि पिछले साल पार्टी ‘हाई कमान’ के निर्देश पर उन्होंने पार्टी के ‘अनुशासित सिपाही’ की तरह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने मेरी अच्छाई को मेरी कमजोरी समझ लिया।’’ उन्होंने बताया कि नौ दिसंबर को हावेरी में एक सार्वजनिक जनसभा में वे औपचारिक रूप से कर्नाटक जनता पक्ष में शामिल होंगे। येदियुरप्पा ने जगदीश शेट्टार सरकार में शामिल अपने समर्थक विधायकों और मंत्रियों से अपील की है कि वे इस्तीफा नहीं दें ताकि सरकार अपना कार्यकाल पूरा कर सके। उन्होंने कहा कि वह सरकार को अस्थिर नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनसे कुछ समय के लिए इस्तीफा नहीं देने के लिए कहा है।’’
येदियुरप्पा ने कहा कि उन्होंने किसी स्वार्थ के कारण भाजपा नहीं छोड़ी है। वह कर्नाटक को एक मॉडल और कल्याणकारी राज्य के तौर पर विकसित करना चाहते हैं। 70 वर्षीय लिंगायत नेता को कर्नाटक में भाजपा को सत्ता में लाने का श्रेय जाता है। यह भाजपा की दक्षिण में पहली सरकार थी। भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने येदियुरप्पा को पार्टी से इस्तीफा देने से रोकने का प्रयास किया था लेकिन असफल रहे। फिर से मुख्यमंत्री पद दिए जाने और नहीं तो कम से कम उन्हें राज्य इकाई का पार्टी प्रमुख बनाये जाने की मांग को भाजपा द्वारा अस्वीकार किये जाने के बाद वह ज्यादा आक्रामक हो गये थे।

24 नव॰ 2012

अरविंद केजरीवाल ने बनाई ‘आम आदमी पार्टी’


नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल की पार्टी के संस्थापक सदस्यों की शनिवार को हुई बैठक में उनकी पार्टी का नाम ‘आम आदमी पार्टी’ रखा गया और इस दौरान संगठन के संविधान को भी मंजूरी दी गई।
सूत्रों ने कहा कि करीब 300 संस्थापक सदस्यों की बैठक आज कंस्टीट्यूशन क्लब में हुई। इस दौरान केजरीवाल ने पार्टी के नाम का प्रस्ताव दिया, जिसे अन्य सदस्यों ने स्वीकार कर लिया।
उन्होंने कहा कि बैठक में पार्टी के संविधान को भी स्वीकार किया गया। मयंक गांधी ने इसका प्रस्ताव दिया जिसका चंद्रमोहन ने समर्थन किया।
भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के केजरीवाल की इच्छा के मुताबिक राजनीतिक रूप लेने के सवाल पर अन्ना हजारे के साथ मतभेद के बाद पार्टी का गठन हुआ है।
अगस्त में अनशन के दौरान हजारे और केजरीवाल ने यह कहते हुए आंदोलन समाप्त कर दिया कि देश को कांग्रेस और भाजपा का राजनीतिक विकल्प मुहैया कराने के लिए वे काम करेंगे।
बहरहाल हजारे और केजरीवाल ने पार्टी बनाने को लेकर हुए मतभेद के बाद 19 सितम्बर को अपने रास्ते अलग कर लिए। हजारे अपने रुख पर कायम रहे कि आंदोलन को गैर राजनीतिक रहना चाहिए।
केजरीवाल ने दो अक्तूबर को पार्टी के गठन की घोषणा की थी और कहा था कि आधिकारिक रूप से इसे 26 नवम्बर को शुरू किया जाएगा। इसी दिन 1949 को संविधान को अंगीकार किया गया था।
बैठक से पहले केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी, महिलाएं, बच्चे उनकी पार्टी का गठन कर रहे हैं।


23 नव॰ 2012

शादी कार्ड पर छपेगी वर-वधू की उम्र



शादी-ब्याह के लिए छपवाए जाने वाले निमंत्रण पत्रों पर अब दूल्हा-दुल्हन की जयपुर, 24 नवम्बरजन्मतिथि अंकित करने के साथ  ही बालिग होने का प्रमाण पत्र देना आवश्यक होगा। उनके जन्म का प्रमाण पत्र देने के बाद ही प्रिटिंग प्रेस मालिक शादी के कार्ड छापकर देगा।
अबूझ सावों पर ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी बाल विवाह होने की घटनाओं के बीच यह अनूठी पहल की है बांसवाड़ा जिला कलेक्टर कुंजबिहारी गुप्ता ने। जिन्होंने जिले  में बाल विवाह रोकने के लिए इस आशय के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बाल विवाह रोकने के लिए सभी प्रिन्टिंग पे्रस मालिकों को निर्देशित किया है कि वे विवाह कार्ड छापते समय वर एवं वधू के माता-पिता से वर एवं वधू की आयु के संबंध में प्रमाण पत्र लें और वर तथा वधू की जन्मतिथि आवश्यक रूप से निमंत्रण पत्र पर अंकित करें।
गौरतलब है कि देव प्रबोधनी एकादशी, बसंत पंचमी, फुलेरा दूज तथा अक्षय तृतीया पर बाल विवाहों की संभावनाओं को देखते हुए उनकी रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत स्तर के कार्मिक यथा पटवारी, गिरदावर, सचिव, बीट कांस्टेबल, हेल्पर, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सहयोगिनी, साथिन, गांव में स्थित किसी भी स्तर के विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं गांव के किसी भी सरकारी कार्यालय के कर्मचारी को पाबंद करती है कि वे बाल विवाह के आयोजन की सूचना तत्काल प्रभाव से उस क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी को दें। इसके अलावा उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को विवाह में प्रयुक्त होने वाले वाहनों को परमिट देते समय इस बात को प्रमाणित करने के निर्देश दिए हैं कि वाहन बाल विवाह में उपयोग में नहीं लिया जाएगा। विवाह के कार्य करवाने वाले बैंड-बाजा मालिक, हलवाई, पंडित को भी बाल विवाह नहीं करवाए जाने के लिए कहा जाता है लेकिन इसके बावजूद बाल विवाह होने की घटनाएं हो रही हंै।
इन घटनाओं के बीच आज देव प्रबोधनी एकादशी के अबूझ सावे पर जिला कलेक्टर की ओर से की गई यह पहल जनचेतना का जरिया बनेगी।
  

देश में इस्लामिक बैंकिंग संभव नहीं: आरबीआई

रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने कहा कि देश में इस्लामिक बैंकिंग संभव नहीं है। हालांकि केंद्रीय बैंक एनआरआई फंडों को व्यवस्थित करने के लिए इस्लामिक बैंकिंग पर आधारित दूसरे उपायों पर विचार कर सकता है।

स्लामिक बैंकिंग से जुड़े एक सवाल के जवाब में सुब्बाराव ने कहा कि कानूनी स्तर पर कुछ समस्याएं हैं। रिजर्व बैंक ने इस मामले का अध्ययन किया है। इस्लामिक बैंकिंग शुरू करने के पीछे के उद्देश्यों की हम सराहना करते है, लेकिन कुछ कानूनी दिक्कतें हैं। उन्होंने कहा कि इस्लामिक बैंकिंग के लिए अलग से कानून के बिना इस तरह की बैंकिंग को पेश करना संभव नहीं है।

सस्ती होंगी जरूरी दवाएं


नई दिल्ली। जहां हर जरूरी सामानों की कीमतें आसमान छू रही हैं, वहीं बढ़ती महंगाई के बीच लोगों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि जरूरी दवाओं की कीमतों में कटौती हो सकती है। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में यह फैसला किया गया। कैबिनेट ने गुरुवार को नई दवा मूल्य नीति को मंजूरी दे दी है। इसके मुताबिक आवश्यक मानी जाने वाली 348 दवाओं की अधिकतम कीमत सरकार तय करेगी।
कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के दाम 15 से 20 फीसदी तक कम हो जाएंगे। यह दीगर है कि जो फार्मूला तय किया गया है, उससे कई सस्ती दवाओं के भी महंगा होने का खतरा है। सरकार ने आवश्यक दवाओं की सूची में 74 से बढ़ाकर 348 कर दिया है, जिनकी कीमत भी सरकार ही तय करेगी।
नई नीति के मुताबिक सभी ब्राड्स की औसत कीमत निकाल कर उसे अधिकतम कीमत घोषित किया जाएगा। कैंसर और एड्स में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के अलावा इस लिस्ट में दर्द और अवसाद दूर करने वाली दवाओं के साथ-साथ स्टेरॉयड यानी ताकत की दवाएं भी शामिल हैं।
सरकार का दावा है कि दवाओं की कीमत में कम से कम 15 से 20 फीसदी की कमी आएगी। फिलहाल, आवश्यक दवाइयों की लिस्ट में सिर्फ 74 दवाएं हैं। सरकार का दावा है कि इस फैसले से आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी और दवाओं की बेतहाशा बढ़ती कीमतों पर ब्रेक लगेगा।

22 नव॰ 2012

At the Cabinet meeting, many important decisions





Jaipur. Pradeshbr service cooperatives in the village fertilizer, seed storage and warehouse to produce 3000 square yards of land will be allotted free. Yet it was the limit to 1,500 square yards. Yet this limit was Rs 25 crore.

Secretariat headed by Chief Minister Ashok Gehlot on Wednesday morning in the decisions made at the meeting of the Cabinet.Yet the government market regulations did not have the authority to waive fees. It is also a unit of quota exemption approved by the state Cabinet. The new units Kunnar special package will be waived for up to 2 years, whereas up to 7 years old units will receive the discount.

July 10th 2013 will be the next Babu: The Cabinet has decided which class IV employees working in the Secretariat of the 10th clerk exam will be made ​​to them. These July 31, 2013 will also get the benefit of promotion against the vacancies.

BSF will land in Alwar: BSF land to be provided by the state cabinet approved the proposal.
Special package Lafarge Cement Company: Lafarge Cement Company in Chittorgarh cement unit has been approved to be given to the particular package. Employment subsidy to be paid by the company, including 55 per cent.

ठाकरे का एक अस्थि कलश गुरुवार को जयपुर लाया जाएगा

  ठाकरे का एक अस्थि कलश गुरुवार को जयपुर लाया जाएगा



नई दिल्‍ली। कसाब की फांसी और महाराष्‍ट्र से उत्‍तर भारतीयों को खदेड़ने की मांग करते रहने वाली शिवसेना के दिवंगत सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे की नीतियों के खिलाफ उत्‍तर भारतीय कांग्रेसी अभी भी राजनीति कर रहे हैं। उनका गुस्‍सा ठाकरे के मरने के बाद भी ठंडा नहीं हुआ है। गुरुवार को जहांसंसद में ठाकरे को श्रद्धांजलि दी गई, वहीं यूपी में कांग्रेसियों ने उनका अस्थि कलश संगम में विसर्जित किए जाने का विरोध किया
इलाहाबाद के संगम तट पर कांग्रेसियों व शिवसैनिकों में जमकर झड़प हो गई। कांग्रेसियों ने उत्तर भारतीयों के मुद्दे को लेकर काले झंडों के साथ शिवसैनिकों का विरोध किया। उन्‍होंने बाल ठाकरे का अस्थि कलश लेकर जा रहे शिवसैनिकों का रास्ता रोका।

दूसरी ओर, ठाकरे का एक अस्थि कलश गुरुवार को जयपुर लाया जाएगा। शिवसेना के वरिष्ठ नेता किशोर सिंह ने बताया कि ठाकरे को श्रद्धांजलि देने के लिए यह कलश दोपहर 3 बजे सेंट्रल पार्क में रखा जाएगा। ठाकरे की अंतिम इच्छा के अनुसार उनकी अस्थियों का विसर्जन पुष्कर में होगा।
शिव सेना के अनुसार, बाला साहेब की अस्थियां 23 नवंबर को पुष्कर सरोवर में विसर्जित की जाएगी। बताया गया है कि राजस्थान के राज्य प्रमुख शेखर व्यास अस्थि कलश लेकर मंगलवार को रवाना हो गए है। वे जोधपुर सहित राज्य के विभिन्न जिलों से होते हुए 23 नवंबर को सुबह अस्थि कलश लेकर पुष्कर पहुंचेंगे। उनके साथ शिव सेना नेता गजेंद्र भंडारी व दिनेश बोहरा भी रहेंगे।